• कैब चालकों द्वारा अपनी कारों (कैब) से NO DRUGS की आकृति बनाकर किया, लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित ।

 

  • पुलिस टीमों ने कैब, बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि लोक परिवहन वाहनों पर नशामुक्ति संदेशों के पोस्टर लगाकर, किया लोगों को जागरूक।

 

इंदौर – नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान चलाया जा रहा है । जिसके परिपेक्ष्य में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के विभिन्न ज़ोन व थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-

 

🚗🛺 इंदौर पुलिस के अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा विजय नगर चौराहे के पास स्थित मैदान पर 200 कैब व 100 ऑटो पर नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए, पोस्टर्स व पम्पलेट्स चिपकाए, और उनके चालकों को  उक्त अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि, इसके माध्यम से आम जनता को जागरूक करने के साथ ही स्वयं भी जागरूक बने और हमेशा नशे से दूर रहें।

उक्त अभियान से प्रभावित होकर कैब चालकों द्वारा अपनी कारों (कैब) से NO DRUGS की आकृति बनाकर, नशा नही करने का दिया संदेश।

 

🛺 पुलिस थाना सराफा की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो व ई-रिक्शा पर नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए, पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा कर, उनके चालकों को कहा कि इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वयं भी जागरूक बने और हमेशा नशे से दूर रहें।

 

🛺 पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो पर नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए, पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा कर लोगो को जागरूक करने के साथ ही उनके चालको नशे से दूर रहेंने की शपथ भी दिलाई।

 

🛺 पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो व गंगवाल बस स्टैंड पर बसों और ऑटो पर, नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए, पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा किये और यात्रियों को पम्पलेट्स वितरित कर जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही चालको व यात्रियों को हमेशा नशे से दूर रहेंने की समझाईश भी दी।

 

🛺 पुलिस थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो व  बसों और ऑटो पर, नशा मुक्ति संदेशों के पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा किये और यात्रियों को पम्पलेट्स वितरित कर जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही चालको व यात्रियों को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई ।

 

🛺 पुलिस थाना तिलक नगर की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो  पर, नशा मुक्ति संदेशों के पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा किये और  चालको  को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई ।

 

🛺 पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो  पर, नशा मुक्ति संदेशों के पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा कर चालको को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई ।

 

🛺 पुलिस थाना संयोगितागंज की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑटो व नवलखा बस स्टैंड पर बसों और ऑटो पर, नशे से दूर रहने के संदेशों के, पोस्टर्स व पम्पलेट्स चस्पा किये साथ ही चालको व यात्रियों को हमेशा नशे से दूर रहेंने की समझाईश भी दी।

keyboard_arrow_up
Skip to content