• दिल्ली और इंदौर पुलिस के खजराना थाना की साझा मुहिम रंग लाई, वित्तीय धोखाधड़ी का आरोपी इंदौर के खजराना क्षेत्र से धर दबोचा गया ।

 

  • साइबर ठगी का मास्टरमाइंड ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से, लोगों को झांसे में लेकर लगाता था लाखों की चपत ।

 

  • आरोपी साइबर पुलिस स्टेशन सफदरजंग एनक्लेव जिला साउथ वेस्ट न्यू दिल्ली के ठगी के प्रकरण में था वांछित और इंदौर में काट रहा था फरारी।

 

  • आरोपी को गिरफ्तार कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु किया दिल्ली पुलिस के सुपुर्द।

 

इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु शहर में दीगर जिलों व थानों एवं राज्यों से फरारी काट रहे आरोपियों को सूचना संकलन के माध्यम से पहचान कर विधिवत गिरफ्तार कर प्रभावी करने के संबंध में दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र में दीगर जिलों व थानों एवं राज्यों से फरारी काट रहे आरोपियों के बारे में  सूचना संकलन के माध्यम  जानकारी निकाली जा रही हैं

 

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 27/08/2025 को फरियादी तलजिंदर सिंह पिता प्रीतम सिंह निवासी रेलवे स्टेशन के पास, साउथ वेस्ट दिल्ली ने साइबर पुलिस स्टेशन सफदरजंग एनक्लेव जिला साउथ वेस्ट न्यू दिल्ली पर बताया कि आरोपी द्वारा मुझे ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से मेरे साथ लाखों रुपए का फाइनेंशियल फ्रॉड किया गया है, जिस पर से साइबर पुलिस स्टेशन सफदरजंग एनक्लेव जिला साउथ वेस्ट न्यू दिल्ली पर फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी शान मियां खान के खिलाफ अपराध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी खजराना द्वारा टीम बनाकर ऐसे आरोपियों पतारसी की जा रही थी, तो उक्त प्रकरण में आरोपी की शिनाख्त करते मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी खजराना क्षेत्र में फरारी काट रहा हे तत्पश्चात थाना प्रभारी खजराना  द्वारा तुरंत खजराना थाना की टीम को दिल्ली पुलिस के साथ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त आरोपी शान मियां को राउंडअप कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।  तत्पश्चात आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए साइबर पुलिस स्टेशन सफदरजंग एनक्लेव जिला साउथ वेस्ट न्यू दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

आरोपी का नाम – शान मियां खान  निवासी सांवेर रोड इंदौर (म.प्र.)

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम (खजराना थाना), प्रआर. पंकज सांवरिया (खजराना थाना), एसआई अमित कुमार (दिल्ली पुलिस), प्रआर. संजय (दिल्ली पुलिस) एवं सोनू कुमार (दिल्ली पुलिस) की सराहनीय भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content