- फरियादी के साथ मोटरसाईकल, मोबाईल व नगदी लूट की घटना का पुलिस नें मात्र 36 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- आरोपियों से लूटी गई मोटरसाईकल, मोबाईल सहित अपराध में प्रयुक्त चाकू भी किया जप्त ।
- महंगे शौक व ऐशो आराम के लिये करते थे बायपास रोड पर लोगों के साथ लूटपाट ।
- बदमाशों है शातिर अपराधी, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध है लूट ,अडीवाजी ,मार पीट जैसः कई अपराध ।
इंदौर- पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 20.01.2025 को रात्रि करीब 12.30 बजे फरियादी रवि पिता संतोष कल्याणे निवासी मकान नंबर 02 बी ब्लाक आईडिया मल्टी स्कीम 134 स्टार चौराहा इन्दौर के साथ डी.पी.एस. स्कूल के सामने जम्मू कश्मीर ढाबा सर्विस रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू दिखाकर फरियादी की हीरो होण्डा पेशन मोटरसाईकल, ओप्पो कंपनी का मोबाईल व कुछ नगदी रुपये लूट लिये व फरियादी को हाथ में चाकू मार कर फरार हो गये थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय श्री अमित सिंह द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में ,पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह को इस संबंध में टीम गठित करने के निर्देश दिये गये थे,। जिस पर से सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था ।
गठित टीम को कल दिनाँक 21.01.2025 को रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी की लूटी गई मोटरसाईकल एम.पी.09.एम.डी.5913 पर दो व्यक्ति निरंजनपुर सब्जी मण्डी तरफ दिखाई दिये सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बदमाशों का पीछा कर न्यू लोहा मण्डी के पास स्थित खाली मैदान में घेरा बंदीकर पकड़ा पुलिस को देखकर भागे दोनो बदमाश मोटरसाईकल सहित नीचे गिर गये जिससे एक बदमाश को हाथ में व दूसरे बदमाश को हाथ व पैर में चोंट आई।
बाद दोनो बदमाशो का नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1.सलमान खान नि.इल्यास कालोनी खजराना इंदौर व 2. सुनील सिंह मेढ़ा नि.गड़रिया की चाल सम्राट कालोनी खजराना इन्दौर का होना बताया व जुर्म स्वीकार किया।
बाद आरोपीगण की निशादेही पर से फरियादी की लूटी गई मोटरसाईकल व ओप्पो कंपनी का मोबाईल तथा अपराध में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया । पूछताछ पर आरोपी दिनांक 31 दिसंबर 2024 को भी निपानिया वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति के साथ चाकूबाजी करना स्वीकार किया था। जो कि थाना लसूरिया के अपराध पंजीबद्ध किया गया था । उक्त अपराध में भी आरोपी गण को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक मुकेश झारिया, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्र.आर.नरेश चौहान, प्र.आर.आजय प्रजापति,प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आरक्षक हेमराज सिंह, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आर.आनंद जाट, आकाश त्रिवेदी, रामकुमार मीणा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।