इंदौर- सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही ‘‘राह-वीर योजना’’ का मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 17.07.2025 से प्रदेश में क्रियान्वयन प्रारम्भ किया गया है।
इस योजना के प्रति लोगों में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु, आज दिनांक 05.08.25 को पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा, एडिशनल कमिश्नर श्री अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों सहित इसके पोस्टर्स का अनावरण कर, सभी को ये संदेश दिया कि दुर्घटना को अनदेखा न कर, इंसानियत दिखाए और त्वरित सहायता कर पीड़ित की जान बचाने में सहभागी बने।
इस योजना का उद्देश्य:
– सड़क दुर्घटना में पीड़ित की तत्काल मदद को प्रोत्साहित करना
– मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना
– सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना
राहवीर योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को गोल्डन आवर में त्वरित सहायता सुनिश्चित करना है ताकि समय पर उपचार से उनकी जान बचाई जा सके।
इस योजना के तहत, सड़क दुर्घटना के पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल ) पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को शासन द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
अतः आओ मदद का हाथ बढ़ाए, चलो किसी की जिंदगी बचाएं….