• एडिशनल सीपी (क्राइम व हेडक्वार्टर) व डीसीपी यातायात ने, सभी को मकर संक्रांति की बधाई देकर, की यातायात नियमो का पालन करने की अपील ।

 

इंदौर शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के  निर्देशन में लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी परिपेक्ष्य में यातायात प्रबंधन पुलिस  इंदौर द्वारा आज दिनाँक 14 जनवरी 2025 को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविंद तिवारी की उपस्थिति में यातायात प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा पलासिया चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, रीगल सर्किल, टावर चौराहा पर यातायात नियमों का जिम्मेदारी पूर्वक पालन करने वाले वाहन चालकों को मकर संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू खिला व फूल देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।

जो वाहन चालक हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाये थे उन्हें यातायात नियमों का महत्व व पालन करने की सीख भी दी गई। साथ ही पतंग की डोर से किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसलिए दो पहिया वाहन चालकों को गले की सुरक्षा हेतु बेल्ट प्रदान किया गया ।

इस दौरान ट्रेजर आईलैंड  मॉल की टीम द्वारा यातायात जागरूकता में सहयोग करते हुए यमराज, चित्रगुप्त बन वाहन चालकों से यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी गयी।

एडिशनल सीपी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें, आपकी एक गलती से आपका और किसी अन्य का भी जीवन संकट में आ सकता है। जीवन अमूल्य है जीवन की रक्षा करें, मृत्यु का वरण नहीं करें। वाहन चालकों को समझाइश देने के लिए यमराज, चित्रगुप्त द्वारा सांकेतिक रूप से यही बताया जा रहा है कि हमारी एक गलती जानलेवा हो सकती है इसलिए कृपया यातायात नियमों का पालन करें ।

पुलिस उपायुक्त, यातायात श्री अरविंद तिवारी द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने एवं शहर के यातायात को  सुगम, सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

यातायात पुलिस के इस अभियान को आमनागरिकों ने भी सराहा व नियमों का पालन करने का प्रण भी लिया।

 

इस दौरान एडिशनल डीसीपी (यातायात जोन-1) श्री अरविंद तिवारी, एडिशनल डीसीपी (यातायात जोन-2) श्री संतोष कुमार कौल, एसीपी श्री नरेश अन्नोटिया, एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री, एसीपी सुश्री सुप्रिया चौधरी, एसीपी श्री हिंदू सिंह मुवेल, थाना प्रभारी यातायात श्री लाल बहादुर सिंह बौद्ध, प्रभारी यातायात पश्चिम श्री अर्जुन सिंह पंवार, समस्त निरीक्षक व यातायात एजुकेशन विंग की टीम सहित ट्रेजर आइलैंड मॉल के सेंटर डायरेक्टर योगेश काले एवं पंकज यादव, शैलेन्द्र खोवल, विशाल गुर्जर भी मौजूद रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content