आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किये गये मश्रुका पीतल के शेषनाग, कलश दान पेटी, नगदी बरामद ।

 

इंदौर शहर में चोरी नकबजनी के वारदातों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में अति० पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर इंदौर श्रीमती रुबीना मिजवानी द्वारा  थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लिप्त बद‌माशो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।

 

पुलिस थाना हीरा नगर को दि. 08/01/2026 को फरियादी के द्वारा मोबाईल पर सूचना दी कि, मन्दिर में चोरी करने वाले  हुलिया का एक व्यक्ति  कबीटखेडी पुलिया के पास निकल कर रघुनंन्दन बाग की पिछली वाली रोड की तरफ जा रहा है।  फरियादी की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर रघुनंदन बाग पीछे पहुंची तो  उक्त हुलिया व्यक्ति रोड पर आते दिखाई दिया जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको घेराबंदी का प।  आरोपी के हाथ मे लिये प्लास्टिक के थैली तलाशी लेते हुवे एक पीतल का शेष नांग व एक पीपल का कलश मिला जिसके बारे पूछताछ करने पर बताया कि कल रात्रि में मैने न्यायानगर पुलिया के पास एक मन्दिर मे चुराया था और दो दान पेटी भी चुराई थी जो मैने रात्रि में खाली प्लॉट में छुपाकर रख दिया था और  शेष नाग व पीतल का कलश व नगदी रूपये अपने घर ले जाने वाला था।

आरोपी के व्दारा अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया बाद चुराई गई दानपेटी भी उसकी निशादेही पर जप्त की गई।

आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। जिससे उक्त घटना के अतिरिक्त अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है जिसमे और भी चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलने की संभावना है।

 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

प्रदीप कमकर  निवासी स्कीम 78 इन्दौर तथा स्थाई पता ग्राम स्दपुर थाना खडिया गौपाल गंज बिहार

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरा नगर निरीक्षक सुशील पटेल सउनि किशनलाल फलवड़िया, प्रआर. सौरभ,  प्रआर.अनुज, आर. अनिल, आर. विश्वरतन की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content