इन्दौर – थाना एरोड्रम पुलिस ने वाहन खरीदने का झांसा देकर कार चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई गई इनोवा कार बरामद कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी पूर्व में भी इसी तरह की वारदात कर चुका है।

 

घटना विवरण

फरियादी प्रकाश मंडलिक द्वारा थाना एरोड्रम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उन्होंने अपनी इनोवा कार MP09 CA 9039 बेचने हेतु फेसबुक पर विज्ञापन डाला था। दिनांक 01/12/2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने कार देखने और “टेस्ट ड्राइव” के बहाने कार लेकर फरार हो गया।

 

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम में अपराध  पंजीबद्ध किया गया।

 

इस प्रकार की धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री कृष्ण लालचंदानी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम निरीक्षक तरूण सिंह भाटी द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई।

 

टीम द्वारा घटना मार्ग के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तथा तकनीकी विश्लेषण किया गया। आज दिनांक 07/12/2025 को आरोपी अमित पिता यशवंत यादव निवासी 9/1 विनोबा नगर, पलासिया इन्दौर को हिरासत में लेकर कार कीमती लगभग 5 लाख रुपये बरामद की गई।

 

जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी वर्ष 2024 में ओएलएक्स पर एड देखकर इसी प्रकार एक मोटरसाइकिल लेकर भी फरार हो चुका है, जिसके संबंध में थाना अन्नपूर्णा में अपराध दर्ज है।

 

——————-

 

✨ टीम का सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तरूण सिंह भाट,सउनि नरेंद्र मिश्र,  प्र.आर. 1990 पवन पांडे, प्र.आर. 3164 दीपु यादव,प्र.आर. 3065 दिनेश मीणा  की सराहनीय भूमिका रही।

 

——————-

 

जनहित में अपील

👉 किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद–फरोख्त या लेन-देन करते समय व्यक्ति की पहचान एवं सत्यापन अवश्य करें।

👉 किसी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाना/सायबर सेल को दें।

👉 सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!

keyboard_arrow_up
Skip to content