- फरियादिया को लसुडिया क्षेत्र अन्तर्गत स्कीम 78 में 64 लाख रुपये किमती प्लाट दिलाने का झांसा देकर 8,46,000/- रुपये ऑनलाईन एवं नगद प्राप्त कर, की गई थी धोखाधड़ी।
इंदौर- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया वर्षा पति रोहित नायर निवासी 214 बी आर जी सांग्रीला कालोनी लसुडिया इन्दौर ने थाने पर रिपोर्ट किया था कि गोल्डी राठौर ने मुझे वर्ष 2022 में स्कीम 78 इन्दौर अंतर्गत प्लाट सस्ते दाम पर दिलाने का झाँसा दिया और मुझसे नगद तथा ऑनलाईन के माध्यम से 8,46,000/- रुपये प्राप्त कर लिये। रुपये प्राप्त करने के पश्चात जो प्लाट मुझे दिखाया था उक्त प्लाट का सौदा आज दिनाँक तक नहीं कराया न ही मेरे रुपए वापस किये हैं इस प्रकार मेरे साथ प्लाट दिलाने के नाम पर 8,46,000/- रुपये ऑनलाईन तथा नगद के माध्यम से प्राप्त कर धोखाधड़ी कर गबन किया है और फरार हो गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना लसुडिया पर अपराध धारा 420, IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच व विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी गोल्डी राठौर को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जा रही हैं। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।





