• ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही ।

 

 

  • आरोपी के कब्जे से अवैध नशीली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम 1200 नग टैबलेट जप्त ।

 

  • आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति पर गुटकेश्वर मंदिर के सामने खाली मैदान में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का संदेह हुआ, जिसपर  क्राईम ब्रांच द्वारा कार्यवाही करते हुये, घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा जिससे पूछताछ पर अपना नाम आरोपी (1).अमित निवासी लाभ अपार्टमेंट गांधीनगर इंदौर का होना बताया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से नशीली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम 1200 नग टैबलेट मिली, जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

 

आरोपी के कब्जे से अवैध नशीली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम 1200 नग टैबलेट  जप्त कर, थाना  अपराध शाखा में  अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content