इंदौर- नशे के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता हेतु चलाये जा रहे पुलिस केअभियान ” नशे से दूरी है जरूरी” तारतम्य में आज दिनांक 18 जुलाई को पुलिस थाना लसुड़िया क्षेत्रान्तर्गत ” द हब ” (THE HUB) स्कीम न.78 में जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत वहा काम करने वाले युवा वर्ग के व्यापारी, प्राइवेट कॉर्पोरेट युवा जिम करने वाले युवा, व पुलिस के जवानों के बीच एक पुशअप प्रतियोगिता मंच पर कराई गई , जिसमे विजेताओं को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह , सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य पटले व थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी द्वारा प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कृत किया गया और बताया कि नशे से दूर रहोगे तब ही शारिरिक व मानसिक रूप से मजबूत रह पाओगे।
इस दौरान सभी युवा लड़को व लड़कियों को नशा नहीं करने व नशे से होने वाली हानि के संबंध में अवगत कराया गया एवं नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दुष्परिणाम के संबंध में बताया गया व सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।