- स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्राओं को शहर के विभिन्न थानों का भ्रमण कराकर, बताई पुलिस की कार्यप्रणाली।
- स्टूडेंट्स को महिला अपराधों, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के साथ ही डायल-112 की कार्यवाही से भी कराया रूबरू।
इंदौर – पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मे पुलिस बालमित्र योजना के तहत, राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे दिनांक 08 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक एक विशेष साप्ताहिक अभियान, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे नगरीय पुलिस इंदौर द्वारा चलाया गया।
उक्त बाल मित्र/स्टूडेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक व स्वच्छ छवि निर्माण करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अति पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती संध्या राय द्वारा उनि शिवम ठक्कर, सउनि गयेंद्र यादव एवं टीम को साथ लेकर शहर के विभिन्न स्कूलो एवं कॉलेजो के विद्यार्थियों को इस अभियान के तहत शहर के निम्न थानों का भ्रमण कराया जाकर पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया-
थाना लसूड़िया का भ्रमण – 1. साई इंटीनेशनल हा से स्कूल, सिंगापुर सिटी इंदौर
२)प्रेसीडेंसी हा से स्कूल, लसूड़िया इंदौर
थाना हीरा नगर का भ्रमण- 1) देवी सरस्वती विद्या निकेतन, गौरी नगर, इंदौर
2) Salute Acadmey पटेल मार्केट इंदौर
थाना छत्रीपुरा का भ्रमण – श्री बाल विनय मंदिर इंदौर।
थाना पलासिया का भ्रमण – नर्सिंग कॉलेज राऊ इंदौर
थाना अन्नपूर्णा का भ्रमण – 1) माधव विधा पीठ, वैशाली नगर इंदौर।
२) देवी अन्नपूर्णा हा से स्कूल, अन्नपूर्णा मंदीर परिसर इंदौर।
थाना खजराना का भ्रमण – लाइफ केयर कान्वेंट स्कूल, खजराना इंदौर
स्टूडेंट्स को पुलिस कर्मियों द्वारा थाने की कार्यप्रणाली के बारे जानकारी देते हुए दैनिक उपयोग में आने वाले उपकरण एवं रिकार्ड का अवलोकन कराया गया।
इस दौरान छात्रों/छात्राओं को देश भक्ति जन सेवा, राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा की भावना, साइबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, गुड टच एवं बेड टच, बाल विवाह उन्मूलन, पोक्सो एक्ट, संविधान एवं कानून की मूल जानकारी भी दी गई।
इस दौरान छात्रों/छात्राओं को नई आपातकालीन सेवा डायल-112 की जानकारी देकर, कोई भी समस्या आने पर कैसे सम्पर्क करें और पुलिस किस प्रकार कार्यवाही करती है अवगत करवाया।
इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स व आम नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से परिचित कराने के साथ ही सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित प्रयास किए जा रहे हैं।