- बच्चों ने पुलिस कंट्रोल रूम और डायल-100 सेवा के साथ जानी पुलिस की CCTV संचालन की कार्यप्रणाली।
इंदौर – पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस बालमित्र योजना के तहत बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक व स्वच्छ छवि निर्माण हेतु कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स व आम नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से परिचित कराने के साथ ही सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को DPS स्कूल निपानिया इंदौर के 5 वी कक्षा के 200 बच्चों को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय व कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।
पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता ने नन्हे नन्हे बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली समझाई और उनके मन मे पुलिस की छवि कैसी है ये भी जाना।
इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों को पुलिस कंट्रोल रूम में भी ले जाकर स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम कैसे काम करता है बताया तथा उन्हें पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में भी सामान्य जानकारी दी गई ।