पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से चोरी की गई कार कीमती लगभग ₹800000 कीमत की जप्त की गई

 

 

इंदौर –   पुलिस थाना संयोगितागंज पर दिनांक 06.10.2024 को फरियादी शशांक पता नौलखा नेमावर रोड इंदौर ने मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 1.10.24 को फरियादी ने अपनी कार क्रमांक MP09CX9373 को अपने घर के सामने पार्क कर खड़ा किया था जिसे अगले दिन सुबह देखा तो कार अपने रखे स्थान पर नहीं दिखी। कार की आसपास तलाश करते नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध  पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

 

अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज अनुभाग श्री तुषार सिंह के द्वारा थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश पटेल एवं उनकी टीम को चोरी गई कार व आरोपीगण की तलाश हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना की गंभीरता को समझते हुए लगन व मेहनत से कार्य कर घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों एवं शहर के टोल नाकों के करीबन 100 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया आसपास लोगों से पूछताछ की गई बाद मुखबिरी और टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण 1. विवेक उर्फ बिट्टू वर्मा  पता नीतीश नगर राजेंद्र नगर इंदौर एवं देवकरण उर्फ सांवरिया  पता बसंत पुरी कॉलोनी राजेंद्र नगर इंदौर को पकडा गया। आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई कार MP09CX9373 कीमती करीबन 08 लाख रुपए को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपीगण के विरुद्ध विवेचना कार्य किया जा रहा है।

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश पटेल, उनि. अरविन्द खत्री, प्रआर.944 कालीचरण, प्र.आर.1616 महेश, आर.3629 रामलखन, आर.2091 जितेन्द्र , आर.760 महेंद्र, आर.राहुल आर.पानसिंह, आर.जितेंद्र आर. शैलेंद्र की सराहनीय भुमिका रही है ।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content