• ऑफिस जाते समय एक्टिवा से गिर गया था बैग, जिसमे थे आईफोन, नगदी और जरूरी डॉक्यूमेंट।

 

  • युवती ने इंदौर पुलिस की कार्यवाही और ईमानदार चौकीदार की करी प्रशंसा

 

इन्दौर – पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 25.07. 2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे सूचनाकर्ता रेणुका रघुवंशी पिता करण सिंह रघुवंशी निवासी सरकारी क्वार्टर जिला जेल के पास, इंदौर ने  सूचना की थी कि मैं रोजाना की तरह अपने घर से स्कीम नंबर 54 में  कंपनी में अपनी नौकरी के लिए अपनी एक्टिवा से जा रही थी,  ड्यूटी पर जाने के दौरान रास्ते में कहीं पर मेरा ब्राउन रंग का बैग गिर गया है जिसमें मेरी आइडेंटिटी एवं अन्य डॉक्यूमेंट नगदी रुपए एवं मेरा आईफोन 15 भी है फरियादी का मोबाइल चालू हालत में था जिसमें रिंग जा रही थी किंतु कोई फोन नहीं उठा रहा था।

 

थाना प्रभारी थाना परदेशीपुरा आर .डी. कानवा द्वारा तुरंत उक्त गुम बैग की तलाश में प्रधान आरक्षक 567 जीशान ,आरक्षक 2019 जितेंद्र को रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा सूचना करता को हमराह लेकर उनके आने के रास्ते को ट्रैक किया गया जिस दौरान स्कीम नंबर 54 में पहुंचे जहां आसपास तलाश करते एक घर के चौकीदार को उक्त बैग मिला था, जो कि चौकीदार द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को बाहर टांग के रखा था एवं बैग के मालिक का इंतजार किया जा रहा था।  पुलिस टीम द्वारा बैग को चौकीदार ज्ञान सिंह से लेकर युवती के सुपुर्द किया गया ।

युवती का संपूर्ण सामान नगदी, आईफोन, जरूरी डॉक्यूमेंट उसमें सही सलामत हालत में मिले।  चौकीदार ज्ञान सिंह ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया, जिसकी सराहना पुलिस और युवती द्वारा की गई ।

 

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा ,प्रधान आरक्षक 567 जिशान अहमद , आरक्षक 2019 जितेंद्र, प्रधान आरक्षक शशिकांत यादव साइबर सेल जोन 2 रावत की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content