- आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने के दिए दिशा-निर्देश।
इंदौर – शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन एवं पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर करने तथा उसमें और कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 09.10.25 को कार्यालय के सभागार में किया गया
उक्त बैठक में अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह, अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री आर. के. सिंह सहित नगरीय क्षेत्र के सभी पुलिस उपायुक्तगण, सभी अति. पुलिस उपायुक्तगण उपस्थित रहें।
उक्त बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन व त्यौहार के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए सभी को निर्देशित किया कि-
* यातायात के पीक अवर्स में वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ड में रहे व बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य कराए।
* भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में पार्किंग व यातायात प्रबंधन के लिए व्यापारियों से चर्चा कर अन्य विभागों से समन्वय कर पार्किंग की व्यवस्था की जाएं।
* अस्थायी दुकानों के कारण यातायात बाधित होने की समस्या हेतु दुकानदारों व अन्य विभागों से भी चर्चा कर उचित समाधान के प्रयास किए जाए।
* प्रमुख चौराहों सहित जहां पर भी लेफ्ट टर्न बाधित है, उसको व्यस्थित करने के लिए अन्य विभागों से समन्वय सहित आवश्यक कार्यवाही करें।
* भारी वाहनों से नो एंट्री का कड़ाई से पालन कराया जाए।
* प्रमुख बाजारों आदि के दुकानदारों व आम नागरिकों से भी चर्चा कर बेहतर यातायात व्यवस्था के प्रयास किए जाए।
* इसके साथ ही नगरीय इंदौर की एसीपी कोर्ट की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग व आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक निश्चित समय पर न्यायालयीन कार्यवाही हो को लेकर भी निर्देश दिए।
- शहर में आपराधिक व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु प्रभावी चैकिंग के लिए रात्रि में थाना प्रभारी भी बल के साथ उपस्थित रहकर कार्यवाही करें व वरिष्ठ अधिकारीगण भी समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग व ब्रीफिंग करें, ये भी निर्देशित किया।
साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मोहल्ला समितियों के साथ समय-समय पर बैठकें आयोजित कर उनकी समस्याओं व सुझावों पर कार्यवाही करने पर भी जोर दिया।