◆ आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से लैस 49 डायल-112 वाहनों से, आमजन की सुरक्षा होगी और अधिक सशक्त व मिल सकेगी उन्हें त्वरित सहायता ।
इंदौर- किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से, आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर करने एवं आमजन तक पुलिस की त्वरित सहायता पहुँचाने के लिए, म.प्र शासन द्वारा डायल 100 सेवा को उन्नत करते हुए डायल 112 सेवा का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत नगरीय पुलिस इंदौर को डायल-112 सेवा के अंतर्गत 49 एफआरवी वाहन शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिये प्रदाय गये है।
उपरोक्त डायल-112 सेवा के 49 एफआरवी वाहनों को आज दिनांक 05.09.25 को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय प्रांगण से आमजन की सुविधा के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर, सभी थानों के लिए रवाना किया गया।
इस मौके पर अति पुलिस आय़ुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह, अति पुलिस आय़ुक्त (मुख्या/अप.) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्तगण, अति पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण व शहर के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा गाड़ियों में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं व मेडिकल उपकरणों का निरीक्षण भी किया तथा बताया कि डायल-112 की ये गाड़ियां फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल के रूप में काम करेंगी। इसके लिए पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को इन वाहनों के संचालन और उपयोग, वाहनों की तकनीकी प्रणाली, दुर्घटना के समय उपयोगी उपकरणों और नवीन सुविधाओं के संबंध मे विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
उक्त डायल-112 वाहनों मे जीपीएस, वायरलेस, डैशबोर्ड कैमरा, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा है। पुलिसकर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरे भी दिए गए हैं। इन उपकरणों की मदद से पुलिस बल किसी भी घटना या आपात स्थिति में कम समय में घटनास्थल तक पहुँचकर तुरंत कार्यवाही कर सकेगा। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि दुर्घटना और राहत कार्यों में भी गति आएगी।
इस अवसर पर पुलिस पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इन नए वाहनों से पुलिस की कार्यक्षमता और आमजन की सुरक्षा को नई ऊँचाई मिलेगी। तेज़ रिस्पॉन्स और बेहतर सेवा अब हर नागरिक तक पहुँचेगी। साथ ही नागरिकों से अपील करी कि वे डायल-112 सेवा का सही और जिम्मेदारी से उपयोग करें तथा समय पर सही सूचना देकर इसे और अधिक सफल व प्रभावी बनाएं।
डायल-112 सेवा में अन्य आपातकालीन सेवाओं को एकीकृत किया गया है, जिसमें पुलिस सहायता-100, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, साइबर हेल्पलाइन-1930, फायर सेवा-101, एंबुलेंस-108 व अन्य अप्रिय स्थिति में सहायता के लिए आमजन डायल 112 डायल कर, पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते है। सड़क दुर्घटना, अपराध, आगजनी, महिला सुरक्षा अथवा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत डायल-112 नंबर डायल कर इस सेवा का सदुपयोग करें