- जनता की सुरक्षा के प्रहरी बने, पर्यावरण सरंक्षण के भी प्रहरी।
- पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मय पुलिस परिवार के वृक्षारोपण कर, दिया सभी को पर्यावरण की रक्षा हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने का संदेश।
इंदौर दिनांक 11 जुलाई 2024 – देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य मे मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में उक्त अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी “एक पेड – मां के नाम” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता की निर्देशन मे आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को शहर के सभी थानों, पुलिस लाईन एवं कार्यालयों मे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिजनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिसका मुख्य कार्यक्रम पुलिस आयुक्त श्री राकेश गुप्ता की विशेष उपस्थिति मे डीआरपी लाइन इंदौर में आयोजित किया गया। इस दौरान अति पुलिस आयुक्त )अपराध/मुख्यालय) नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री विनोद कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त जोन -2 श्री अभिनव विश्वकर्मा, पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री पकंज पांडे, पुलिस उपायुक्त (अपराध व आसूचना) श्री हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन इंदौर श्री अरविंद तिवारी, सभी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण सहित इंदौर शहर के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर अतिथि अधिकारियों का स्वागत भी एक पौधा देकर किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम मे उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कहा कि हम हमारे माननीय प्रधानमंत्री मंत्री महोदय की मंशानुरूप पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाए, हम जिस तरह जनसेवा और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते है उसी तरह पर्यावरण संरक्षण मे भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में इंदौर पुलिस भी अपना छोटा सा योगदान देते हुए करीब 11000 पौधों को विभिन्न थानों, पुलिस लाइनों, व कार्यालयों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत आज 6500 पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
साथ ही इस अवसर पर उन्होनें एक पेड़ अपनी माँ की याद में लगाते हुए कहा कि, पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना व पर्यावरण संरक्षण हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिये हम सभी को अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे केवल लगाए ही नहीं वरन उनकी देखभाल के साथ पर्यावरण के हित में अपने स्तर पर जो संभव हो सके वो करें।
उक्त अभियान के अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व पुलिस परिवारों के सदस्यों द्वारा रक्षित केंद्र इंदौर के अंतर्गत वृक्षारोपण करते हुए “एक पेड- मां के नाम” अभियान के तहत एक पौधा लगाया जिसकी देखभाल आदि की जिम्मेदारी भी उसी परिवार द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ निभाने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेदारी भी ली।