- सहज हॉस्पिटल के सहयोग से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श कर दिया, उचित उपचार व समझाईश।
इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2025- पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री अंकित सोनी के मार्गदर्शन में सहज हॉस्पिटल इंदौर के सहयोग से पुलिस कर्मियों व परिजनों के घुटनों व हड्डी रोग से सम्बधित समस्याओं के निदान के लिए निशुल्क ऑर्थोपेडिक सर्जन परामर्श व परीक्षण कैम्प व आयोजन कल दिनांक 31.12.24 को डीआरपी लाइन इंदौर के यूनिट हॉस्पिटल मे किया गया।
उक्त स्वास्थ शिविर मे सहज हॉस्पिटल के डॉ विनोद सोनी, मैनेजमेंट टीम के मोहम्मद असरफ एवं उनकी टीम द्वारा इंदौर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों और उनके परिजनों की घुटनों तथा हड्डी रोगों से संबंधित शारीरिक समस्याओं के उपचार हेतु परामर्श दिया और उनके उपचार के साथ उचित समझाइश भी दी गई। साथ ही आगे जीवन को स्वस्थ रखने तथा अपने आप को पुलिस कार्य के लिए किस प्रकार फिट रखे, इसके संबंध में ध्यान रखने वाली बातों के साथ ही आवश्यक जानकारी भी प्रदाय की गई।
उक्त शिविर के आयोजन में रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटील व टीम की अहम भूमिका रही और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य हेतु समय निकाल कर उक्त शिविर लगाने पर उन्होंने डॉक्टर्स की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।