- गत वर्ष अलीराजपुर में गरबे में हुए झगड़े की रंजिश के चलते कल रात्रि में किया था स्ट्राईकर क्लब के सामनें विवाद ।
पुलिस थाना लसूड़िया पर आज दिनाँक 01.09.2025 को घायल गोविंदा पिता विनेश भाटी निवासी शिवाजी मार्ग अलीराजपुर नें रिपोर्ट किया कि कल दिनाँक 31.08.2025 को रात्रि 11.50 बजे मै स्ट्राईकर क्लब के पास वाली गली में खड़ा था तभी प्रशांत डुडवे, शिवम डुडबे, प्रियम गुप्ता, लक्की डावर अपने साथियों के साथ आये और पुराने विवाद की रंजिश को लेकर मेरे साथ चाकू, बेल्ट व डण्डों से मारपीट कर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना लसुडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
विवेचना के दौरान आरोपी कृतिश सोलंकी नि. भंवरकुआ इन्दौर , 2.प्रशातं डोडवे नि. साँई सिटी उमराली रोड अलीराजपुर इन्दौर, 3.प्रियम गुप्ता नि. दाहोद नाका अलीराजपुर, 4. प्रतीक नरवरे नि. हरिजन कालोनी जूनी इन्दौर इन्दौर तथा 5. लक्की डाबर नि.अलीराजपुर को हिरासत में लिया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।