• आरोपी की लगातार अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त रहने से की गई थी उसके विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा पिट एनडीपीएस एक्ट में फरार नशे के सौदागर अंकित पंचोली को देवास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री ऋषिकेश मीना व अति पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आनंद यादव  के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त कुख्यात बदमाश अंकित पंचोली के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई थी।

 

बदमाश कार्यवाही की खबर लगते ही फरार हो गया था । चंदननगर पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसके आधार पर आरोपी अंकित पंचोली को देवास से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में पुलिस थाना चन्दन नगर की टीम की अहम भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content