मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट के तकनीकी स्टाफ के लिए भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में, एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने बताएं साइबर अपराधों के विभिन्न तरीके व जांच की कार्यप्रणाली।

 

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 09.03.24 को मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों , ज्यूडिशियल ऑफिसर्स व कोर्ट के तकनीकी स्टाफ के लिए भोपाल के होटल पलाश में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में

अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया भी पहुँचे।

 

उक्त कार्यशाला में भोपाल, बैतूल, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा आदि भोपाल रीजन के आसपास के जिलों से आएं डिस्ट्रिक्ट जज, एडीजे, सीजेएम, जेएमएफसी आदि न्यायाधीशों , ज्यूडिशियल ऑफिसर्स व कोर्ट के तकनीकी स्टाफ सहित करीब 115  को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए वर्तमान के साइबर अपराध में नए प्रकारों, कार्यप्रणाली और एकत्र किए जाने वाले साक्ष्य की प्रकृति के बारे में विस्तार से बताया।

 

इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य विशेषकर सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, आईपीडीआर आदि का संग्रह और संरक्षण किस प्रकार किया जाये व विभिन्न केस के अनुसंधान में इनका किस प्रकार बेहतर उपयोग किया जाये आदि की जानकारी साझा की।

 

आईटी एक्ट 2021 के तहत कार्यवाही व  डिजिटल फोरेंसिक उपकरण और डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का विश्लेषण आदि की कार्यप्रणाली से भी सभी को रूबरू करवाया।

 

उन्होंने सभी माननीय न्यायधीशों से कहा कि आप सभी तो अच्छे कानूनविद है, यदि आप साइबर अपराधों के भी ज्ञाता होंगे तो आप स्वयं जागरूक रहकर दूसरों को भी  जागरूक कर सकते है

 

इस अवसर पर सभी ने साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा तथा इंदौर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता की जो मुहिम चला रखी है उसकी प्रशंसा भी की।

keyboard_arrow_up
Skip to content