इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने  के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल व सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिन्दू सिंह मुवेल के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम रखा गया। नुक्कड़ नाटक को एकेडमी ऑफ इवेंट मेजमेंट की टीम द्वारा अनुराग भटनागर, डायरेक्टर (एईएम) के निर्देशन में किया गया।

इस दौरान आमजनमानस को यातायात नियमो की जानकारी दी गयी। नाटक कलाकारों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी, साथ ही शराब पीकर वाहन नही चलाने, ओव्हर स्पीडिंग के बुरे परिणाम, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने जैसे संदेशों को अभिनय के माध्यम से आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी ने जोरदार ताली बजाकर टीम का उत्साह वर्धन किया। एजुकेशन विंग की टीम की उपस्थिति में एकैडमी ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट की टीम से अनुराग भटनागर जी डायरेक्टर (एईएम), आभा भटनागर डायरेक्टर (एईएम), अभिनाश मोतीवाले मेंटर एवं कलाकार में केशव एवं शालिनी चौहान ग्रुप मुंबई ने प्रस्तुति दी।आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा आयोजित किया जाएगा।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content