ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग में पकड़ाया, संबंधित थाने द्वारा की जा रही हैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही ।
इंदौर- आज दिनांक 24.09.25 को चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर यातायात प्रबंधन इंदौर के सूबेदार अरुण सिंह अपनी टीम आरक्षक 3553, श्याम मरकाम और आरक्षक 4430 विष्णु सिंह द्वारा यातयात व्यवस्था की ड्यूटी जा रही थी ।
इस दौरान कार निशान MP09CU0610 के नम्बर स्पष्ट न होने की वजह से कार को रोका गया। वाहन की डिटेल को चेक करते पाया गया कि उक्त वाहन का जो नंबर है वह हुंडई कंपनी की कार i20 का है। i20 के मलिक से संपर्क करने पर बताया गया कि मेरी गाड़ी घर पर खड़ी हुई है, उन्हें बताया गया कि आपका यह नंबर दूसरे वाहन पर लगाकर चलाया जा रहा है। इस संबंध में वाहन चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही देने से रोके गए निसान वाहन और चालक को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए पुलिस थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया है।