• टॉकिज, मॉल व चौराहों पर स्क्रीन पर वीडियो व शार्ट फिल्मों के माध्यम से भी किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक।

 

  • नशा मुक्त भारत के उद्देश्य को लेकर एक जागरूकता रथ का भी किया शुभारंभ, जो महीने भर तक पहुचायेगा आम जन तक जागरूकता संदेश।

 

इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी”  के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के सभी ज़ोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मॉल/थियेटर व बड़ी स्क्रीन पर नशे के विरुद्ध जागरूकता के वीडियो प्रदर्शित किए गए तथा प्रमुख स्थानों पर Say No To Drugs के पोस्टर्स पर, आम नागरिकों से हस्ताक्षर करवा कर, नशा न करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

 

👉 पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में डीसीपी ज़ोन-04 डॉ श्री ऋषिकेश मीणा, एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहन व थाना प्रभारी एस एस रघुवंशी द्वारा, आमजन से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए, दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वहां लगाए, Say No To Drugs के पोस्टर पर डीसीपी श्री ऋषिकेश मीणा ने हस्ताक्षर कर नागरिकों को नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर वहा उपस्थित जनसमुदाय ने भी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉  पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत आई बस स्टॉप पलासिया पर एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया व ट्रैफिक टीम और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा  लोगों को पम्पलेट्स आदि के माध्यम से जागरूक किया गया, जिससे प्रेरित होकर, नागरिकों ने भी वहां लगाए, Say No To Drugs के पोस्टर पर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉  पुलिस थाना छ़त्रीुपरा क्षेत्रान्तर्गत गंगवाल बस स्टैंड पर पुलिस टीम द्वारा जागरूक करने पर, नागरिकों ने भी अभियान से प्रेरित होकर वहां लगाए, Say No To Drugs के पोस्टर पर हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉 पुलिस थाना खजराना  क्षेत्रान्तर्गत वैलोसिटी टॉकीज में स्क्रीन पर नशे के विरुद्ध जागरूकता संदेशों के वीडियो व शार्ट फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही थाना प्रभारी श्री मनोज सेंधव व टीम द्वारा क्षेत्र के जम जम चौराहे पर  Say No To Drugs के पोस्टर पर हस्ताक्षर कर लोगों को जागरूक किया गया, जिस पर आम नागरिकों ने भी अभियान से प्रेरित होकर वहां हस्ताक्षर कर नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉 पुलिस थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता संदेशों के वीडियो व शार्ट फ़िल्म का प्रदर्शन, तेजाजी नगर चौराहे पर  स्क्रीन लगाकर किया गया। साथ ही चौराहे पर  Say No To Drugs के पोस्टर पर लोगों ने  हस्ताक्षर कर नशा नही करने की शपथ भी ली।

 

👉 पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत SRKS स्कूल में थाना प्रभारी श्री मनीष लोधा व टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए पेंटिग प्रतियोगिाता भी आयोजित करवाई जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नशे विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही सभी ने नशे से दूर रहने की शपथ भी ली।

एक अन्य कार्यक्रम में तिलक नगर पुलिस द्वारा स्कीम न 140 क्रश कॉफी के सामने इंद्रावती नाट्य एकेडमी के सहयोग से  नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर, लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।

 

👉  पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्रान्तर्गत मच्छी बाजार चौराहे पर नागरिकों को जागरूक किया, तो लोगों ने भी अभियान से प्रेरित होकर  हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉  पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा क्षेत्रान्तर्गत फूटी कोठी चौराहे पर स्क्रीन लगाकर वीडियो व पम्पलेट्स के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया, तो लोगों ने भी अभियान से प्रेरित होकर  हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉  पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चंदन नगर चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिससे प्रेरित होकर लोगों ने वहां हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉  पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा क्षेत्रान्तर्गत रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिससे प्रेरित होकर लोगों ने वहां हस्ताक्षर कर, नशा नही करने का संकल्प लिया।

 

👉  पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत नेहरू स्टेडियम में, एसीपी श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों से मिलकर, नशा विरोधी जागरूकता अभियान पर चर्चा की और उन्हें स्वयं जागरूक रहकर नशा नही करने व अन्य लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलवाई।

 

👉  पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत क्रिचिश्यन कॉलेज में स्थित क्रिकेट अकादमी में, एसीपी श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी ने पहुचकर खिलाड़ियों से नशे स दूरी जागरूकता अभियान पर चर्चा की और उन्हें स्वयं जागरूक रहकर नशा नही करने व अन्य लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलवाई।

 

👉 महिला सुरक्षा शाखा के ऊनि शिवम ठक्कर व टीम द्वारा ब्रह्म कुमारी संस्थान के सहयोग से महालक्ष्मी नगर ओम शांति भवन से नशा मुक्त भारत अभियान के लिए एक वाहन (जागरूकता रथ) को झंडा दिखाकर जागरूकता हेतु रवाना किया, जो की करीब एक महीना इंदौर एवं आसपास रहकर जागरूक करेगी, जिसमे इसमें स्क्रीन पर वीडियो फिल्मों व पेपमलेट वितरण द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

 

 

उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।

keyboard_arrow_up
Skip to content