• आरोपीगण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) 05 किलो 145 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त ऑटो जप्त ।

 

  • आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो के संबंध में भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

 

शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर व टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से नशे में लिप्त बदमाशो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर नशा बेचने वालो पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले 02 बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/11/2025 को संदिग्धो की चेंकिंग के दौरान एम. आर. 10 के पास आईएसबीटी बस स्टेण्ड पर एक ऑटो खड़ा दिखा जिसमे दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिसको हमराही बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों को पकडकर उक्त वाहन के कागज एवं भागने का पुछने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दे पाए।  जिस पर से संदेहियों की विधि सम्मत तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लगभग 05 किलो 145 ग्राम मिला। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ गांजा व घटना में प्रयुक्त आटो को जप्त किया गया।

 

आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर मे अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतों के संबंध में भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य आरोपियो के भी पकड़े जाने की संभावना है।

 

गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण-

(1) दीपक जाधव  नि. ग्राम धूलकोट तह. भगवानपुरा थाना भगवानपुरा जिला खरगोन (म.प्र.) हाल मकान न. कमलनगर कैलाश इन्दौरी के किराये के मकान राउ इन्दौर म.प्र.

 

(2) आयुष  नि. ग्राम सीमलीखेडा उदयनगर बागली जिला देवास हाल धुलकोट भगवानपुरा थाना भगवानपुरा जिला खरगोन (म.प्र.).

 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर श्री सुशील पटेल,  उनि शिवराज सिंह, उनि. मोहनलाल मालवीय, सउनि. गुरुप्रसाद अहिरवार, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. विश्वरतन, आर. अनिल जायसवाल की सराहनीय भुमिका रही है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content