• आरोपियो के कब्जे से चोरी के कुल 05 मोबाईल व अपराध मे प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल कीमती लगभग 02 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।

 

  • आरोपी है आदतन अपराधी,जिनके विरुद्ध पूर्व मे पंजीबद्ध है कई अपराध ।

 

इंदौर – शहर में मोबाईल लूट/स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने व इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री राजेश व्यास व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामस्नेही मिश्र के मार्गदर्शन मे  सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्री तुषार सिंह के द्वारा थाना प्रभारी पलासिया श्री सुरेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मोबाईल लूट/स्नैचिंग व अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के लगाया गया।

इसी अनुक्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना पलासिया मे पंजीबध्द अपराध मे विवेचना के दौरान मुखबिर के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम ऋषि उर्फ गोल्डी कामले  नि. मानवता नगर भूरी टेकरी  इन्दौर एवं एक विधि विरूध्द बालक होना बताया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने की मंशा से राह चलते राहगीरो से मोबाईल छीनकर सस्ते दामो मे लोगों को बेचते थे ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषि उर्फ गोल्डी से चोरी के 03 स्मार्टफोन, विधिविरूध्द बालक से 02 स्मार्टफोन दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 05 स्मार्ट फोन मोबाईल व अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

जब्त माल का विवरण : – दोनों आरोपियों से कुल 05 स्मार्ट फोन व एक मोटरसाइकिल (कुल कीमती 2 लाख रुपए)

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक सुरेंद्र रघुवंशी,  प्रधान आरक्षक इमरत,  प्रधान आरक्षक रिंकू,  प्रधान आरक्षक धनराज, प्रधान आरक्षक सोनू मालवीय की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content