• ट्रैफिक की पाठशाला में नन्हे प्रहरियों ने जाना सड़क सुरक्षा में यातायात नियमों का महत्व।

 

इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री आर के सिंह व पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 4 दिसम्बर को यातायात पुलिस द्वारा डेजी डेल्स स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ट्रैफिक पार्क में “ट्रैफिक बाल प्रहरी” की पाठशाला का आयोजन किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल हैंड संकेत, स्कूल आते हुए, स्कूल से जाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, ट्रैफिक लाइट के नाम व महत्व, ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, सुरक्षित सड़क क्रॉस करने का तरीका, गली मोहल्ले में खेलते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि के बारे में बड़ी ही सरलता से समझाया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बहुत रूची दिखाई सड़क सुरक्षा चित्र बनाकर जागरूकता सन्देश दिए और उन्होंने ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीखा। बच्चों के साथ पेरेंट्स तक भी ये सन्देश पहुँचे इसके लिए सभी को यातायात जागरूकता के पम्पलेट भी वितरित किये ।

 

डेजी डेल्स स्कूल के सीईओ श्री अनिल श्रीवास ने यातायात पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बचपन से ही यदि बच्चों में ट्रैफिक अनुशासन की आदत विकसित हो जाए, तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस तरह के प्रयासों से न केवल बच्चों में बल्कि उनके माध्यम से परिवारों और समाज में भी यातायात नियमों के पालन की भावना को बढ़ावा मिलेगा। इंदौर ट्रैफिक पुलिस का यह अभिनव प्रयास शहर में सुगम, सुरक्षित यातायात की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ट्रैफिक पार्क में 107 स्कूली बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ से नीता राठौड़, रुचिता जैन, मेघा जैन, रुचि गुप्ता, पायल कामस्कर, प्रिया कैथवास, वंदना शर्मा उपस्थित रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content