🔹जोन 2 क्षेत्रांतर्गत सभी थाना क्षेत्रों मे जन संवाद में चाइनीज मांझा का उपयोग ना करने की दी गई समझाईश

 

🔹चाइनीज मांझा क्रय/विक्रय व उपयोग पर प्रतिबंध होने की दी गई जानकारी

 

🔹प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जाएगी नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही।

 

इंदौर:- मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों के जीवन को संकट में डालने वाले नायलॉन वाली डोर तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु हरसंभव प्रयास के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव उचित व प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह  पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह के के मार्गदर्शन में, जोन-2  क्षेत्रांतर्गत “SAY NO TO CHINESE MANJHA”   विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे

थाना कनाडिया क्षेत्र के अंतर्गत संचार नगर स्थित पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा चेक किया जो नहीं मिला , दुकानदार और खरीददारों को चाइनीज मांझा के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध की जानकारी दी।

अवैध रूप से चाइनीज मांझा विक्रय करते पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही के संबंध में बताया गया।

 

 

थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत  मोहल्ला मीटिंग शिव शक्ति नगर में ली गई जिसमें चाइना धागे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई एवं प्रतिबंधित मांझा उपयोग ना करने की  समझाइश दी गई।

 

थाना विजय नगर पुलिस द्वारा मेघदूत गार्डन के सामने युवाओं से जन संवाद किया गया जिसमें चाइनीज मांझा का उपयोग ना करने एवं चाइनीस मांझा विक्रय पर प्रतिबंध होने की जानकारी दी गई एवं चाइनीस मांझा विक्रय संबंधी जानकारी पुलिस को देने की समझाइश दी गई।

 

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा प्रतिबंध चाइनीज मांझा के विक्रय एवं उपयोग पर जागरूकता हेतु  एल आई जी क्षेत्र तथा प्रेस कांप्लेक्स मैं पैदल रैली निकाली गई   और इसका उपयोग व विक्रय न करने की समझाईश के साथ ही उल्लंघन पर कठोर कार्यवाही के संबंध में भी लोगो को बताया गया।

 

इसी प्रकार सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चाइनीज मांझे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के साथ ही इसका क्रय/विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही हैं।

 

🕊️ जनहित में इंदौर पुलिस की अपील-

जीवन चुनें, मांझा नहीं: आपका शौक किसी की जान की कीमत पर नही होना चाहिये।

पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे (मांझे) का उपयोग करें।

 

सूचना दें:- यदि आपके क्षेत्र में कोई गुपचुप तरीके से इसे बेच रहा है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस के क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा सकती है

keyboard_arrow_up
Skip to content