• पुलिस द्वारा आरोपी से 550 ग्राम सोना, एक Xcent कार, 5 लाख रुपये नगदी सहित लगभग 01 करोड रुपये का मश्रुका किया जप्त।

 

  • आरोपी पर इंदौर म.प्र के अलावा विभिन्न राज्यों मे करीब 31 चोरी के अपराध है पंजीबध्द, आरोपी पूर्व मे हो चुका है जेल मे भी निरुध्द।

 

  • पकडे जाने के डर से अकेले ही देता था वारदात को अंजाम।

 

  • चोरी करने में इतना शातिर है कि चंद पलों में, व्यक्ति के जीवन भर की कमाई को लेकर हो जाता है रफू चक्कर।

 

इंदौर- शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों को पर अंकुश लगाने तथा इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-2 श्री कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले द्वारा थाना प्रभारी विजय नगर श्री चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर चोरी/नकबजनी की वारदात करने वाले आरोपियों की पतारसी कर गिरफतार करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया था।

 

पुलिस थाना विजय नगर पर दिनांक 09/06/2025 एंव 10/06/2025 की दरमियानी रात्री फरियादी पीयूष ग्रोवर ने अपने घर पर अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात करते हुये सोने चाँदी के जेवरात एंव नगदी 31.50 लाख रूपये चोरी करना बताया था। जिस पर से थाना विजयनगर में अप. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त घटना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए करीब 600 सीसीटीवी कैमरे देखे गये, जिस पर एक ही आऱोपी द्वारा घटना घटित किया जाना ज्ञात हुआ। जिसके उपरांत टीम द्वारा तकनीकी टीम एवं मुखबिरों को कार्य में लगया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आऱोपी विजेन्द्र उर्फ बंटु उर्फ सुरेश सिंह जागिंड़ उम्र 40 साल नि. भीड़ावास थाना बैरी जिला झज्जर हरियाणा हाल निवासी मंगल रेसीडेंसी आईल डिपो के पास थाना बड़नेरा अमरावती महाराष्ट्र को गिरफतार किया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पी.आर लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा तीन जिलो में चोरी की वारदात किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी से करीब 550 ग्राम सोना, नगदी 500000/- रूपये व चोरी के पैसे से खरीदी हुई एक Xcent कार सहित लगभग एक करोड़ रूपये का मश्रुका जप्त किया गया है।

 

आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान प्रदेशों के विभिन्न जिलों एवं अन्य जगहो पर पूर्व व वर्तमान में करीब 31 अपराध पंजीबद्ध हुये है, जिसमें मुख्यतः चोरी, गृहभेदन एंव जयपुर वेस्ट थाना सोदाला में मादक पदार्थ की तस्करी के सबंध में अपराध दर्ज है। जिसमे आरोपी पूर्व में जेल मे निरूद्ध रहा है। आरोपी चोरी के पैसो से दारू, अफीम, अईयाशी, मंहगी गाडियो में घूमना, जुआ जैसे शौक पूरे करता है।

 

आरोपी हमेशा अकेले ही वारदात करता है, पूछने पर बताया कि साथी के साथ जल्दी पकड़ने का खतरा रहता है। आरोपी वारदातों के दौरान मोबाईल का उपयोग न के बराबर करता है। आरोपी अपने निवास से दूर अन्य किसी भी प्रदेश में जाकर घूमते फिरते सुनसान घरो में  चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी वारदात के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करता है। कंही किसी होटल में नहीं रूकता था और अन्य ऐसी कोई भी चीज का उपयोग नही करता था जिससे आरोपी को पक़ड़ा जा सके। अपनी पहचान छिपाने के लिये मल्टीपल मोबाईल सीम इस्तमाल करता था, जहाँ तक घर में भी सिम के स्थान पर डोगल का उपयोग करता है। आरोपी पुलिस से बचने के लिये समय समय पर अपने निवास स्थान बदलता रहता है वर्तमान में यह अपनी पत्नी एंव एक बेटे पुनीते के साथ मगंल रेसीडेंसी आईल डिपो के पास थाना बड़नेरा अमरावती महाराष्ट्र में निवास कर रहा है।

 

आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी विजय नगर श्री चन्द्रकांत पटेल, SI अजय सिंह, ASI भूपेन्द्र, ASI अर्जुन सिंह, HC मुकेश, आर. शंशाक, आर. कपिल, आर. राधेश्याम सायबर सेल में पदस्थ आर. प्रवीण, आर. विनीत की सराहनीय भूमिका रही।

 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण – 1. विजेन्द्र उर्फ बंटु उर्फ सुरेश  सिंह जागिंड़ उम्र 40 साल नि. भीड़ावास थाना बैरी जिला झज्जर हरियाणा हाल निवासी मंगल रेसीडेंसी आईल डिपो के पास थाना बड़नेरा अमरावती महाराष्ट्र।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content