• महंगे दोपहिया वाहन चुराने वाले 02 शातिर चोर, पुलिस थाना हीरानगर इंदौर की कार्यवाही में धराए।

 

  • आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 07 मोटर सायकल जिसमे 05 बुलेट एवं 01 यामाहा R15 एवं 01 बजाज पल्सर मोटर सायकल कुल कीमती लगभग (15 लाख) बरामद

 

  • मुखबिर सूचना, तकनीकी सहायता एवं 100 से अधिक सी. सी. टी. व्ही. कैमरो की मदद से, पुलिस पहुँची आरोपियों तक ।
  • आरोपी यंगस्टर होकर दोपहिया वाहन चुराकर उनको बेचकर करते थे, अय्याशी ।
  • आरोपी मूलतः अमझेरा जिला धार के निवासी है, जो दिन में इंदौर शहर में आकर करते थे वाहनों की रैकी और रात में आकर देते थे चोरी को अंजाम।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्रीं संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 3 श्री हंसराज सिंह द्वारा क्षेत्र में वाहन चोरी, मोबाइल / चेन स्नेचिंग आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तजोन -3 श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त  हीरानगर श्री डी. एस. येवले को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।  जिसके तारतम्य में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा दो शातिर वाहन चोरो को पकड़ने में सफलता मिली है।

 

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी हीरानगर निरीक्षक पी. एल. शर्मा पुलिस टीमों को लगाया  गया । इसी दौरान दिनांक 08/01/2025 को थाने की टीम द्वारा संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसायकल के चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज पूछने पर दस्तावेज होने से इंकार किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल कौशल एवं अनुराग वरफा निवासी अमझेरा जिला धार का रहना बताया। जिनसे विस्तृत  पूछताछ पर बताया  कि,  मोटर सायकल  उनके द्वारा हीरानगर थाने के विभिन्न जगहों से चुराई है। आरोपी के विरूद्ध थाना हीरानगर के अपराधों में वाहन जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

आरोपी अपने शौंक पूरे करने के लिए वाहन चोरी को अंजाम देते थे ।  आरोपियों द्वारा गाड़ियों की नंबर प्लेट भी निकाल दी जाती थी ताकि वाहनों की पहचान ना हो पाए ।

 

आरोपी द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्र से 07 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। जिनको जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से उक्त घटना के अतरिक्त अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है जिसमे और भी वाहन की जानकारी मिलने की संभावना है।

 

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-

  1. विशाल कौशल  निवासी थाना अमझेरा जिला धार।
  2. अनुराग बरखा  निवासी थाना अमझेरा जिला धार।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर पी. एल. शर्मा, उनि. महेश चौहान, आर. राघवेन्द्र, आर. रविशंकर, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन, आर. जितेन्द्र, आर. अमित, आर. विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content