- प्रारंभिक पुछताछ में चोरी किए कुल 10 वाहन आरोपियों से पुलिस ने किए जप्त ।
- आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर, देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम।
- आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर अपराध है पंजीबद्ध ।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराध करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर उनकी धरपकड कर उनके विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु एडीशनल डीसीपी जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा दिए निर्देशानुसार थाना प्रभारी खजराना द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं।
जिसके तहत रिंगरोड से लगे आउटर कालोनीयो, भीड़ भाड़ वाले स्थानों , रहवासी संस्था, मल्टी में हो रही वाहन चोरी से बचने के सबंध में आवश्यक निर्देश व जागरूक किया गया था तथा पुलिस टीमें बनाकर भी बनाकर हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 29/06/2025 को फरियादी सुखदेव पिता लक्ष्मण काजले उम्र 24 साल निवासी बड़ी शिवबाग कॉलोनी खजराना इंदौर ने सूचना दी थी कि मैं दिनांक 26/06/2025 की रात्रि 10 बजे मेंने अपनी एच एफ डीलक्स गाड़ी वेलोसिटी के पास वाइन शॉप के सामने खड़ी करके अपने घर चले गया था तत्पश्चात मैने वापस आकर जब देखा तो मेरी गाड़ी उस स्थान पर नहीं थी, तत्पश्चात फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खजराना पर चोरी का प्रकरण पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 521/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान आसपास के सेकडो सीसीटीवी कैमरों को देखकर अज्ञात आरोपी के मिले सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर सुचना के आधार पर उसे ज्ञात किया । जिसमें मुखबिरी सूचना मिली कि उक्त आरोपी स्टार चौराहे के पास एम आर 10 रोड के सुनसान वाली जगह पर खड़े हे तत्पश्चात थाना प्रभारी खजराना द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर आरोपीगण को राउण्डअप करने के लिए रवाना किया जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा और इसी दौरान पुलिस ने उसे राउण्डअप कर हिरासत में लिया।
* आरोपी ने अपना नाम –
- शाहिद उर्फ बबलू सुलेमानी निवासी बाबा मनसव नगर खजराना इंदौर ।
( आरोपी 10वी तक पढ़ा लिखा हे और अलमारी रिपेयर का काम करता हे। )
- अमजद शेख निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर।
* आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड –
अमजद शेख के अपराधिक रिकॉर्ड –
- थाना खजराना अपराध क्र. 163/96 धारा 292, 34भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 151/99 धारा 147, 148,427,323,392,395,397 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 155/99 धारा 25 आर्म्स एक्ट ।
- थाना एरोड्रम अपराध क्र. 265/2001 धारा 25 आर्म्स एक्ट ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 407/04 धारा 341, 294, 323, 336, 427 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 291/06 धारा 379, 457 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 292/06 धारा 379, 457 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 163/07 धारा 457, 380 भादवि ।
- थाना कोतवाली अपराध क्र. 195/09 धारा 379 भादवि ।
- थाना अन्नपुर्णा अपराध क्र 286/09 धारा 379 भादवि ।
- थाना भंवरकुआ अपराध क्र 29/12 धारा 454, 380 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 795/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 165/14 धारा 454,380 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 249/14 धारा 461 भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 472/16 धारा 49ए भादवि ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 1105/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट ।
- थाना खजराना अपराध क्र. 216/22 धारा 34 आबकारी एक्ट ।
* शाहिद उर्फ बबलू पिता शबीर के अपराधिक रिकॉर्ड –
- थाना खजराना अपराध क्र 455/2017 का जुआ अधिनियम ।
जपतशुदा मशरूका :–
- हीरो कंपनी की एच एफ डीलक्स गाड़ी नंबर MP09VM7750
- हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस गाड़ी नंबर MP41MH4427
- हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस गाड़ी नंबर MP41NK1322
- हीरो कंपनी की पैशन एक्स प्रो गाड़ी नंबर MP09NY5288
- हीरो कंपनी की एच एफ डीलक्स गाड़ी नंबर MP09QE1014
- हीरो कंपनी की एच एफ डीलक्स गाड़ी नंबर8 MP09VK3289
- रॉयल एनफील्ड बुलेट गाड़ी नंबर MP09VW4585
- हीरो कंपनी की पैशन गाड़ी नंबर MP09DF1346
- हीरो कंपनी की पैशन गाड़ी नंबर MP41NF9585
- हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस गाड़ी नंबर MP07MH5770
दोनों आरोपीयो को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
प्रकरण में विवेचना जारी है तथा गिरफ्तार आरोपीयो से थाना क्षेत्र की एवं अन्य दीगर थानों की वाहन चोरी की वारदातों के बारे में टीम के द्वारा पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, सउनि खेमराज जाटव ,प्रआर. मोहन पाटीदार, पंकज सांवरिया ,अजीत यादव,नरेश चौहान आर.शुभम सिंह , जबर सिंह एवं प्रदीप सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।