• DCP क्राइम के साथ व्यापारियों ने भी पोस्टर्स, स्टिकर्स के साथ ही लोगों को पम्पलेट्स वितरित कर, किया उन्हें साइबर अपराधों के प्रति जागरूक ।

 

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 01.01.25 को एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने  साइबर वालिएंटीयर्स एवं टीम के साथ दवा बाज़ार पर पहुँचे। और वहां दवा बाज़ार के 75  व्यपारियों ने विभिन्न स्थानों पर  पोस्टर्स व स्टिकर्स लगाए तथा वहां मार्केट में आएं करीब 500 लोगों को साइबर अवेयरनेस हेतु बनाये पम्पलेट्स वितरित कर, उन्हें विभिन्न साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु ध्यान रखने वाली बातों की सावधानियों की जानकारी दी। और सभी को स्वयं जागरूक रहकर, साइबर जागरूकता को बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

 

इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में  डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार त्रिपाठी व एडिशनल श्री राजेश दंडोतिया और टीम ने पलासिया चौराहे पर लोगों को साइबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स बांटकर उन्हें विभिन्न साइबर फ्रॉड और उनसे बचने के तरीके बताकर जागरूक किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content