• पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।

साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 25.03.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 24 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

 

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

👉 थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.03.25 को प्रातः 03-04 बजे तेजाजी नगर बायपास ब्रिज पर खड़े एक ट्रक से कंटेनर व एक अन्य ट्रक आपस में टकरा गए थे, जिससे दोनों वाहनों के ड्राइवर व महिला हेल्पर बुरी तरीके से फंस गए थे, जिनको राहगिरों व क्रेन आदि की मदद से बाहर निकाल कर जान बचाने व आसन्न घटना पर साहसपूर्ण कार्य करते हुए, स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका निभाने पर- उनि अविनाश नागर, सउनि मनोज दुबे, प्रआर.140 संजय चावड़ा, आर.2240 राजेन्द्र सिकरवार, आर. 717 प्रवेन्द्र यादव, आर. 2437 बदन रावत, आर. 1657 संदीप पलैया- सभी थाना तेजाजी नगर।

* उनि दीपक जामोद, का.प्रआर  2406 अवतार सिंह, का.प्रआर 205 भूपेंद्र भदौरिया, का.प्रआर 3071 संतोष तिवारी सभी थाना परदेशीपुरा द्वारा शातिर ड्रग्स तस्कर को 255 ग्राम ब्राउन शुगर सहित पकड़ने में  महत्वपूर्ण योगदान पर।

 

* थाना पलासिया क्षेत्र में हुई लाखों की नगदी चोरी व ज्वेलरी चोरी में    प्रआर. 3315 इमरत यादव द्वारा  आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 80 लाख रुपए की नगदी जप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

  • सउनि रमेश भदौरिया-थाना रावजी बाजार :- नाबालिग से छेड़छाड़ व उसके परिजनो से मारपीट के प्रकरण में सराहनीय भूमिका पर।

 

  • आर. चालक 3829 असलम खान-सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय सराफा-इमामबाड़े पर संदिग्ध को अवैध हथियार चाकू सहित पकड़नेे में महत्वपूर्ण भूमिका पर।

 

* आर. 3715 पंकज सिंह, आर. 3761 संतोष राठौर -थाना द्वारिकापुरी :-  मोबाइल लुटेरों को पकड़कर छीना झपटी के 15 मोबाइल जप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* प्रआर. 1640 मुकेश लश्करी व म.आर. 707 रेशम -यातायात प्रबंधन :-पलासिया चौराहे व यशवंत रोड चौराहे पर यातायात प्रबंधन व व्यवस्था में सराहनीय कर्त्तव्य निर्वहन पर।

 

* कावा. प्रआर 1530 ओमप्रकाश यादव, आर. 673 रामूसिंह तोमर -थाना अपराध शाखा:- होटल संचालन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को 51.85 ग्राम MD ड्रग्स सहित आरोपी को पकड़ने की महत्वपूर्ण कार्यवाही पर।

keyboard_arrow_up
Skip to content