• सेंट पॉल स्कूल के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स व पेरेंट्स ने, इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में लिया, विभिन्न साइबर फ्रॉड से बचने का ज्ञान।

 

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ सेंट पॉल स्कूल इंदौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुँचकर करीब 500 स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में आवश्यक व्यवहारिक ज्ञान दिया।

 

उन्होंने सभी से कहा कि, आज के इस तकनीकी युग मे हर काम डिजिटल हो गया है, पढ़ाई भी ऑनलाइन हो गई है और बच्चे तो ऑनलाइन गेम भी बहुत खेल रहे हैं। ये ऑनलाइन गेमिंग ऐप्प व वेबसाइट हमारे बच्चों को इसकी लत लगवाकर, साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे है और इनके कारण कई घातक कदम भी बच्चे उठा रहे हैं।

अतः अन्य डिजिटल कामों के साथ ही ऑनलाइन गेम व पढ़ाई के दौरान भी पूर्ण सतर्कता और सावधानी रखे और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।

और पेरेंट्स से भी कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु बेशक ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दें, पर उन्हें सही गलत की शिक्षा भी दें।

 

इस दौरान पुलिस टीम ने सभी को साइबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को साइबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content