- बदमाश निकले शातिर नकबजन, जिन्होंने थाना कनाडिया क्षेत्र की 04 सिरीयल नकबजनी घटनाएं करना किया स्वीकार ।
- आरोपी रहवासी कॉलोनी में रैकी कर सूने घर को बनाते थे निशाना ।
- आरोपियों से कब्जे से चोरी का करीब 14 लाख रुपयो का मश्रुका व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व औजार जप्त जप्त ।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, ठगी एवं लूट, डकैती की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाडिया ने नकबजनी करने वाले गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए पकडा गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 31.08.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एलएनसीटी कालेज के पास निर्माणीधिन बायपास ब्रिज कनाडिया में कुछ संदिग्ध हथियार से लेस होकर सम्पत पेट्रोल पम्प कनाडिया रोड पर डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल टीम घटित कर लगाया। टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर 05 संदिग्ध आरोपियों 1.शाहरुख शाह नि. बगिया कालोनी मानिक बाग जूनी इंदौर, 2. गुलाम पटेल नि. राजीव नगर बडला खजराना, 3. अकरम उर्फ चिना खान नि. ताज नगर खजराना, 4.सोहेल अंसारी नि. विजय पैलेस मानिक बाग जूनी इंदौर, 5. सलमान उर्फ मॉडल खान नि. इलयास कालोनी खजराना को गिरफ्तार किया गया।
और आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियो से पूछताछ की गई तो उक्त आऱोपियों द्वारा थाना कनाडिया क्षेत्र की कुल 04 नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया-
- दिनांक 17.08.25 को अप.क्र¬- 495/25 धारा- 305(ए),331(3) बी.एन.एस फरियादी अंशुल पिता अशोक जैन उम्र 38 साल नि. 84 श्रीकांत पैलेश कनाडिया,
2.दिनांक 21.08.25 को अप.क्र¬- 498/25 धारा- 305(ए),331(3) बी.एन.एस फरियादी आभा पिता सतीश सिलावट उम्र 32 साल नि. 66बी वैभव नगर कनाडिया इंदौर,
- दिनांक 23.08.25 को अप.क्र¬- 505/25 धारा- 305(ए), बी.एन.एस फरियादी पुजा पिता नंदकिशोर पाटीदार उम्र 35 साल नि. 107सी वैभव नगर कनाडिया इंदौर,
- दिनांक 26.08.25 को अप.क्र¬- 495/25 धारा- 305(ए),331(3) बी.एन.एस फरियादी प्रशांत पिता गिरीष परमार उम्र- 24 साल नि. 142 संचार नगर एक्स. कनाडिया इंदौर ।
उक्त फरियादियों द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट कि जिसके पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
तरिका-ए-वारदात – आरोपीयों द्वारा मुख्यतः शहर के सुनसान वाले क्षेत्र व आउटर कालोनी को घटना करने से पूर्व रैकी कर सुनसान घरो को निशाना बनाकर ताला तोड बडी सफाई से घटना को अंजाम देते थे ।
गिरफ्तार आरोपी- 1.शाहरुख शाह नि. बगिया कालोनी मानिक बाग जूनी इंदौर, 2. गुलाम पटेल नि. राजीव नगर बडला खजराना, 3. अकरम उर्फ चिना खान नि. ताज नगर खजराना, 4.सोहेल अंसारी नि. विजय पैलेस मानिक बाग जूनी इंदौर, 5. सलमान उर्फ मॉडल खान नि. इलयास कालोनी खजराना ।
जप्त मश्रुका- घटना मे प्रयुक्त औजार (2टॉमी, 1पेचकस, 1छैनी, मिर्ची पउडर), 2 नग सोने की चैन, 1 नग सोने का नेकलैस सेट, 4 नग सोने की अंगुठी, 3 नग सोने के पैंडेट, 1 नग सोने का कडा, 4 जोड सोने के टॉप्स, 1 जोड सोने की बाली, 4 जोड चांदी पायल, 4 नग चांदी अंगुठी, 8 जोडी बिछीया, चांदी के नन्दी, चांदी का कडा, 1 आईफोन कंपनी को मोबईल, घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, नगदी करीब 40,000 रुपये, कुल मश्रुका लगभग 14 लाख का जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी डॉ.सहर्ष यादव, उनि.सचिन आर्य, उनि.दिपक पालिया, सउनि.दिलीप बगडावद, प्र.आर.अरूण यादव, प्र.आर. ब्रजेश सेंगर, आर.मनोज पटेल, आर.जगजीत जाट, आर.अमित सिंह भदौरिया, आर.नीरज जाट, आर. रामभजन गुर्जर, आर.विजय बडोदिया, आर.ओमप्रकाश नरवरिया, आर.हरीश जाट एवं सायबर सेल जोन 02 आर.प्रवीण चौहान, आर.विनित की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।