• आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल व चाकू जप्त।

 

  • पुलिस टीम से बचने के लिये बदमाश भागे नाले मेपुलिस ने दौड़ लगाकर नाले से धरदबोचा ।

 

  • बदमाशो पर पूर्व से पंजीबद्ध है विभिन्न धाराओं के कई अपराध।

 

  • आरोपी ने डकैती की योजना के लिये किया था बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल का उपयोग

 

  • आरोपी सुनसान स्थान पर देते थे डकैती/लूटपाट की घटना को अंजाम

 

इंदौर शहर मे अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण  हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग परदेशीपुरा सुश्री हिमानी मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 04 बदमाशों को पकड़ा गया है।

 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा दिनांक 06.10.25 को मुखबिर सूचना के आधार पर एमआर 04 रोड साँई मंदिर के पास से चार बदमाशो को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया । आरोपी एमआर. 04 रोड पर सुनसान स्थान पर मोटर सायकल से आने जाने वालो से मोटर सायकल, मोबाईल , नगदी व अन्य कीमती वस्तु लूटने के लिये साँई मंदिर के पास छुपकर योजना बना रहे थे जिन्हे पुलिस टीम के व्दारा घेराबंदी की गई जो आरोपी गण बिना नंबर की मोटर सायकल से भागे तथा पुलिस से बचने के लिये नाले मे कूद गये जिन्हे पुलिस टीम व्दारा पीछा कर नाले से गिरफ्तार किया गया । आरोपियों की तलाश लेते उनके कब्जे से एक मोटर सायकल बिना नंबर की तथा दो चाकू तडतडी वाले जप्त किये गये । आरोपियों का एक साथी फरार होने मे कामयाब हो गया ।

 

आरोपियों का विवरण –

(1)       आदर्श तिवारी  निवासी फिरोज गाँधी नगर इंदौर

(2)       राज वर्मा  निवासी शीलनाथ कैम्प इंदौर

(3)       राकेश रायकवार  निवासी नई जीवन की फेल इंदौर

(4)       नागेश वाघ निवासी 33 शिवाजी नगर इंदौर

 

बदमाश आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व से दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी एम.आर. 04 के आस पास सुनसान स्थान पर लोगो से लूटपाट/डकैती आदि  घटनाओं को अंजाम देते थे।

आरोपियों ने  डकैती की योजना के लिये बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल का उपयोग किया था ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर, ले लिया गिरफ्त में।

 

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।  आरोपियों से पूछताछ पर और भी घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है।

 

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर.डी. कानवा, उ.नि. दीपक जामोद, प्रआर. देवीसिंह मीणा, आर. जितेन्द्र सिंह , जयवेन्द्र गुर्जर , विकास, दिनेश गोलाने, जितेन्द्र रावत, मोहर सिंह, सैनिक अश्नविन गायकवाड,  की अहम भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content