• डीसीपी यातायात ने, अभियान से जुड़ने वाले स्टूडेंट्स की सराहना कर, हौसला अफजाई की।

 

  • प्रशिक्षण, रैली और मानव श्रृंखला के माध्यम से स्टूडेंट्स ने सीखा यातायात अनुशासन का महत्व।

 

इंदौर। शहर में सुगम, सुरक्षित व बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सुव्यवस्थित यातायात में आमजन की भी भागीदारी बढ़ाने हेतु “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में

अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह तथा पुलिस उपायुक्त (जोन 4/यातायात) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” निरंतर गति पकड़ रहा है। इस अभिनव पहल से कई जिम्मेदार नागरिक जुड़ चुके हैं, जो सड़क सुरक्षा के संदेश को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

 

इसी क्रम में आज कैटलिस्ट वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 100 विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने “ट्रैफिक प्रहरी” के रूप में यातायात व्यवस्था को करीब से समझा और सड़क सुरक्षा का महत्व जाना।

इस अवसर पर डीसीपी (यातायात /जोन-4) श्री आनंद कलादगी, एडिशनल डीसीपी श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, एडिशनल डीसीपी श्री संतोष कुमार कौल, एसीपी श्री हिन्दू सिंह मुवेल, एसीपी श्री जगदीश पाटील एवं ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा।

 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान डीसीपी श्री आनंद कलादगी ने स्कूल प्रबंधन व स्टूडेंट को ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़ने के लिए सराहना की और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि  “सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। जब आप स्वयं नियमों का पालन करेंगे तो दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। एक छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए हर व्यक्ति को नियमों के प्रति सजग रहना चाहिए। आप सभी सड़क सुरक्षा नियमो को जानें और अन्य लोगो को भी प्रेरित करें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया, ट्रैफिक अल्फाबेट, हाथ संकेतों द्वारा यातायात संचालन की तकनीक आदि विषयों की प्रायोगिक जानकारी दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने सभी स्टूडेंट्स को रिफ्लेक्टर जैकेट, सीटी, केप प्रदान की।

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई तथा पलासिया सेल्फी पॉइंट पर मानव श्रृंखला बनाकर “हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं” जैसे संदेशों के माध्यम से नागरिकों से नियमों के पालन की अपील की गई।

 

इस दौरान एसीपी श्री हिन्दू सिंह मुवेल द्वारा बच्चों को पेन-पेंसिल भेंट की गई तथा उनके उत्साह की सराहना करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने भी भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 

इंदौर ट्रैफिक पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे भी बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर सड़क सुरक्षा के इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और यातायात जागरूकता में अपना अमूल्य योगदान दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content