★ बदमाश की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा आरोपी को किया गया था 01 साल के लिए जिलाबदर।
★ बदमाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के पंजीबद्ध हैं लगभग 18 अपराध।
इंदौर – शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु सक्रिय बदमाशों एवं आरोपियों पर कड़ी नजर रख उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री आंनद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 श्री दिशेष अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी द्वारा क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कुख्यात बदमाश रितेश राठौर को जिला बदर अवधि का उल्लंघन करते थाना क्षेत्र से पकड़ा है।
क्षेत्र में गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी के दौरान पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि क्षेत्र का कुख्यात जिलाबदर बदमाश रीतेश राठौर जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ा। जिसने पूछताछ पर अपना नाम रितेश पिता पंकज राठौर निवासी तेजाजी चौक पालदा इंदौर बताया।
आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश हैं जिसके विरुद्ध अड़ीबाजी, अवैध वसूली, मारपीट, नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास जैसे 18 अपराध शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबद्ध हैं।
कुख्यात बदमाश रितेश राठौर की इन्हीं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा मार्च -2025 में आरोपी को 01 साल के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था।
आरोपी उक्त अवधि का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घूम रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस द्वारा आरोपी रितेश राठौर के विरुद्ध जिला बदर के उल्लंघन करने से अपराध धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम का दर्ज कर आरोपी को स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्त में लिया जाकर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भंवरकुआं राजकुमार यादव, आरक्षक 1637 शिशुपाल, 2429 विनीत, 3949 रविकांत, आर.1105 शैलेन्द्र की अहम भूमिका रही।