- आरोपियों ने मिलकर Di Dau O Muntajae नाम की कंपनी बनाकर जयपुर में फाईव स्टार विला तैयार कर बेचने के नाम पर लोगों से एडवांस रुपये लेकर, कर रहे थे ठगी।
- आरोपी जयपुर से फरार होकर मुंबई, गुड़गाँव में काट रहे थे फरारी
- आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन, 4 लेपटॉप, 2 चेकबुक, 3 सील, कंपनी के विजिटिंग कार्ड आदि बरामद।
इंदौर कमिश्नरेट में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर ने पदमावती कॉलोनी विनायक विला अपार्टमेंट इंदौर निवासी को आरोपियों द्वारा फेसबुक पर जयपुर राजस्थान स्थित दी दाऊ ओ मुन्तज़ाए प्रोजेक्ट में फाईव स्टार विला बेचने के नाम पर अलग-अलग मोबाईल नबंरो से सम्पर्क कर आवेदिका एवं उसके पति के साथ धोखाधडी पूर्वक फर्जी अलाटमेंट लेटर का उपयोग कर बेईमानी करने की नियत से अग्रिम धनराशि 22,17,500/- रुपये (बाईस लाख सत्रह हजार पांच सौ रूपये) अनावेदक ने ट्रासंफर करवा कर अवैध लाभअर्जित किया एवं आवेदिका को जयपुर राजस्थान स्थित Di Dau O Muntajae प्रोजेक्ट में फाईव स्टार विला देने के नाम पर लाखों रूपये प्राप्त करने के उपरांत ना ही विला तैयार करके दिया और ना ही लिये गये रूपये वापस किये जो आवेदक की शिकायत पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
विवेचना के दौरान क्राइम टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण कर फरार आरोपियों की मुंबई महाराष्ट्र में होने की सूचना मिली, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुबई रवाना किया गया। जहाँ से प्रकरण में आवेदिका को काल कर ठगी करने वाली आरोपिया 1. प्रति राव उर्फ़ प्रीति यादव निवासी शिवराम पार्क नागलोई दिल्ली एवं कंपनी के मालिक 2. धर्मेन्द्र उर्फ धीरज वाधवानी निवासी महिमा अलींजा पत्रिकार कॉलोनी जयपुर राजस्थान जिसके खाते में ठगी के रुपये गए थे उसे वरसोवा मुंबई से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन मोबाईल ,,4 laptop, 2 चेकबुक, 3 सील, कंपनी के विजिटिंग कार्ड आदि जप्त किए गए है ।
आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही और पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –
- धर्मेन्द्र उर्फ धीरज वाधवानी निवासी महिमा अलींजा पत्रिकार कॉलोनी जयपुर राजस्थान(खाताधारक जिसमे आवेदक से रूपुए जमा करवाये गए एवं प्रोजेक्ट में 85 % का मालिक है )
- प्रति राव उर्फ़ प्रीति यादव निवासी शिवराम पार्क नागलोई दिल्ली, वर्तमान पता – C21SVP नगर, वरसोवा, मुंबई
(घटना के दौरान आवेदक को कॉल करने वाली महिला )
जप्ती विवरण- घटना में प्रयुक्त 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन मोबाईल ,,4 laptop, 2 चेकबुक, 3 सील, कंपनी के विजिटिंग कार्ड