- 04 लाख रूपये के चोरी गये सोने के आभुषण किये बरामद
- आरोपी घर मे ही काम करने वाली नौकारानी थी जिसका सही पता भी फरियादी को नही मालूम था
- आस पास के लोगों से लगातार पूछताछ, मुखबीरी, सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखी तब मिली सफलता
- चोरी करने वाली महिला अपने गांव जाने के लिए निकल ही रही थी, यदि थोडी भी देर होती तो घटना मे चोरी आभूषणों को लेकर हो जाती आरोपिया फरार, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से संपूर्ण स्वर्ण आभुषण हुए बरामद।
- विजय नगर पुलिस की विशेष अपील- बिना पुलिस वेरिफिकेशन ना रखे अपने घर/ दुकान मे नौकर/ कर्मचारी
पुलिस आयुक्त इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय इंदौर श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले के दिशानिर्देशन में थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल द्वारा उप निरी. श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में चोरी करने वाले चोर की पतारसी हेतू टीम का गठन किया ।
घटनाक्रम- दिनांक 17/10/25 को फरियादी ने रिपोर्ट किया मेरे घर पर नेहा नाम की महिला को काम पर रखा था जो करीबन 07 दिवस से मेरे मकान उक्त पते पर नौकरानी (साफ सफाई) का काम कर रही थी । दिनाँक 16/10/25 के दोपहर 11.00 बजे नौकरानी नेहा घर पर साफ सफाई का काम करने के लिये आयी और दोपहर 02.30 बजे काम करके घर चली गई । करीब दोपहर 02.45 बजे मेरी पत्नि ने अलमारी से कुछ सामान निकालने के लिये अलमारी की ड्राज खोली तो देखा कि उसमें रखी 02 सोने की चैन एक पेन्डल , 01 अँगूठी सोने की नही थी । फिर मेरी पत्नि ने मुझे उक्त घटना के बारे में बताया तब नौकरानी नेहा को उसके दिए गए पते पर देखा तो वहाँ उसका घर नही था उसका फोन लगा कर पता किया तो उसने बताया कि मौ अपने गाँव आ गई हूँ तब मुझे नेहा पर शंका हुई कि उसके द्वारा मेरे घर मे अलमारी मे रखा 02 सोने की चैन एक पेन्डल , 01 अँगूठी सोने की चोरी करके लेकर गई है । आज दिनाँक अपनी नोकरानी का पता करता रहा नही मिलने पर रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ । उपरोक्त रिपोर्ट पर अप. पंजीबद्द किया गया।
पुलिस कार्यवाही- उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये चोर को पकडने एवं चोरी गये सामान को बरामद करने टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से फिंगर प्रिंट उठाये गये, एफएसएल वैज्ञानिक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया, चोर द्वारा करीब 05 लाख रूपये के स्वर्ण आभूषणों को चुराया गया था और अपने रहने का सही पता भी नही बताया था। जिस कारण से पुलिस के समक्ष बहुत बडी चुनौती आरोपी का पता लगाना और फिर आरोपी का निवास स्थल पता करने की थी , पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास के सभी कैमरों की विडियो रिकार्डिंग देखना प्रांरभ किया गया , मजबूत मुखबीर तंत्र एवं आसपास के क्षेत्रों मे पतारसी करते आरोपिया की पहचान नेहा तिवारी के रूप मे हुई। आरोपिया से उसके किराए के कमरे मे रखी अलमारी से निकालकर पेश करने पर दो सोने की चैन (कीमती लगभग 03 लाख रूपए ), एक सोने का पैंडेंट (कीमती लगभग 40 हजार रुपए) , एक सोने की अंगूठी (कीमत लगभग 50 हजार रूपए) । कुल 04 लाख रूपए लगभग के सोने के जेवरात बरामद किए।
पुलिस टीम – उप निरीक्षक श्रद्धा सिंह, प्र.आर. प्रमोद शर्मा, आर. 1076 पार्थ, म. सैनिक 130 भागवंती राठौर, थाना विजय नगर, इंदौर की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपी का नाम नेहा पति नितेन्द्र तिवारी निवासी विजय नगर, इंदौर स्थाई पता गल्ला मंडी के पास, सागर, म.प्र
जनता से पुलिस की विशेष अपील- यदि आप अपने घर मे किसी भी नौकर/ नौकरानी को घर मे काम करने के लिए रखते हैं तो उनका चरित्र सत्यापन जरूर जांच लें एवं काम करने वाले नौकर/ नौकरानी की जानकारी संबंधित पुलिस थाने मे अवश्य रूप से ।





