- क्षेत्र के समस्त गुंडों की करवाई जा रही है जिओ टैगिंग
इंदौर शहर में अपराधों व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सोनू डाबर के दिशा निर्देशन में थाना एमआईजी द्वारा गुंडो की निगरानी हेतु एक नवीन प्रयोग किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत क्षेत्र के समस्त गुंडों की जिओ टैगिंग करवाई जा रही है। साथ ही साथ क्षेत्र के गुंडो को थाने पर तलब किया जाकर उनकी उनके डोजियर भरवाए जा रहे हैं।
गुंडे कहां घूम रहे हैं? किस-किस से मिल रहे हैं? उनकी जीवन यापन के लिए कहां से पैसे एकत्रित कर रहे हैं? उनके सहयोगी कौन है? उनके वकील कौन है? उनके जमानतदार कौन है? ऐसे अनेक बिंदुओं पर उनकी जांच की जा रही है, साथ ही साथ प्रति सप्ताह उनको थाने में बुलाकर उनके डाटा को अपडेट किया जाएगा।
इसी कड़ी में थाना एमआईजी पर आज 08 गुंडो को बुलवाया गया तथा उनके डोजियर भरवाए गए गुंडो को उनके डोजियर भरने में कम से कम 5 घंटे लगे।
- आनंद मेवाती निवासी देवनगर हरिजन कॉलोनी इंदौर
- लकी कुशवाहा निवासी देवनगर इंदौर
- रोहन कौशल निवासी देव नगर इंदौर
- आकाश यादव निवासी नेहरू नगर इंदौर
- भारत खींची निवासी छोटी खजराना नया बसेरा इंदौर
- आदित्य वर्मा निवासी देवनगर इंदौर
- प्रथमेश निवासी जलगांव महाराष्ट्र
- दीपक कौशल निवासी देव नगर इंदौर