- ड्रोन द्वारा की जा रही हे सतत निगरानी ।
- आगामी त्योहारों एवं महिला संबंधी सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस पहुँची खजराना क्षेत्र के लोगो के बीच ।
- फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने दिया शांति और उल्लासपूर्ण रूप से त्योहार मनाने का संदेश ।
इंदौर शहर मे आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने एंव अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 24/09/2025 को थाना खजराना क्षेत्र में आगामी त्योहारों में शांति सुनिश्चित करने एवं महिला संबंधी सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च निकला गया । जो थाना खजराना परिसर से प्रारंभ होकर बडला बंगाली घाटी से गोया रोड से उर्दू स्कूल से इमामबाड़ा से पीपलचौक से श्रीगणेश तिराहा जम जम चौराहा से लकड़ी की टॉल से होते हुए वापस खजराना थाने पर समाप्त किया जाकर ड्रोन द्वारा खजराना क्षेत्र के संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया गया ।
उक्त फ्लैग मार्च में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेंद्र सिंह , सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई , थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव, थाना स्टाफ एवं आर ए एफ की टीम शामिल रही ।