• आरोपी के कब्जे से 520 ग्राम चरस (अनुमानित अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 25 लाख रुपये) की जप्त।

 

  • आरोपी का, सस्ते दामों पर चरस शहर में लाकर, नशा करने वाले लोगों को अधिक दामों पर चरस  बेचने का था इरादा ।

 

  • आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है कई अपराध ।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर को निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

इसी कड़ी मेंक्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते चित्रगुप्त चौराहा निपनिया रोड इंदौर पर एक संदिग्ध दिखा जिससे पूछताछ पर अपना नाम दीपक कुशवाह निवासी विजय नगर इंदौर बताया ।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की  नियत से अवैध मादक पदार्थ देश के अलग अलग राज्यो से  सस्ते दामो में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों को इंदौर शहर में बिक्री करने का कार्य करना स्वीकार किया है।आरोपी के कब्जे से 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “चरस” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विस्तृत पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

आरोपी का नाम :- दीपक कुशवाह निवासी विजय नगर इंदौर

 

जप्त माल का विवरण : अवैध मादक पदार्थ 520 ग्राम “चरस”।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content