• आरोपी के कब्जे से 97 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD drugs , एक activa मोटरसाइकिल जप्त

 

  • आरोपी सस्ते दामों पर ड्रग्स शहर में लाकर, बेचने एवं नशा करने वाले लोगों को अधिक दामों पर MD ड्रग्स बेचने का था इरादा ।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

क्राइम ब्रांच की टीम को दिनांक 17.09.2025 को अपराध पतारसी हेतु शहर में भ्रमण के दौरान डीआरपी लाइन के पास शिव मंदिर आम रोड इन्दौर पर एक संदिग्ध व्यक्ति के एक्टिवा मोटरसाइकिल के खड़ा मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल परमार  निवासी चाणक्यपुरी देवास का होना बताया जिससे विधिवत तलाशी लेते करीबन 16.97 ग्राम MD मिली जो विधिवत एमडी ड्रग्स एवं एक्टिवा मोटरसाइकिल कीमती करीबन 2 लाख जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 163/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसमे विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

आरोपी का नाम :- राहुल परमार निवासी चाणक्यपुरी देवास

 

जप्त माल का विवरण :- 16.97 ग्राम “MD ड्रग्स, एक activa मोटरसाइकिल कीमती करीबन 2 लाख रुपये ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content