• आरोपी के कब्जे से लगभग करीब 68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ

 

  • आरोपी का, सस्ते दामों पर ड्रग्स शहर में लाकर, ड्रग्स का नशा बेचने एवं करने वाले लोगों को अधिक दामों पर बेचने का था इरादा ।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते भण्डारी ब्रिज के नीचे 01 व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो शासकीय वाहन को देख घबराने लगा, जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम (1).अभिमन्यु राजपूत उम्र 31 निवासी  सोनकच्छ थाना सोनकच्छ जिला देवास का होना बताया।

 

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की  नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 12.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध  अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

आरोपी का नाम :(1).अभिमन्यु राजपूत  निवासी  सोनकच्छ थाना सोनकच्छ जिला देवास

(काम- इवेंट मैनेजमेंट में ट्रांसपोर्ट व्हीकल उपलब्ध कराने का काम करता है ।कक्षा 12 वी तक पढ़ायी की है ।)

 

जब्त माल का विवरण : 12.68 ग्राम “MD ड्रग्स”।

keyboard_arrow_up
Skip to content