• न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के बाद से ही फरार था शातिर आरोपी।

 

  • स्थान बदल–बदलकर छुपते हुए 7 वर्षों से काट रहा था फरारी।

 

 

घटना का विवरण :-  क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि, जिला आगर मालवा के हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी शहर में घूम रहा है। उक्त प्रकरण में   जिला आगर मालवा में बर्डा बरखेड़ा में आरोपी सचिन के द्वारा जमीन विवाद के चलते अपने पिता ओमप्रकाश पर जानलेवा फायर आर्म्स से हमला किया था जिस पर थाना कोतवाली जिला आगर मालवा के अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त प्रकरण में जमानत पर रिहा होने के पश्चात से आरोपी फरार था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आगर मालवा पुलिस के द्वारा 10 हजार रूपये इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

 

क्राईम ब्रांच के द्वारा मुखबिर सूचना  पर आरोपी (1). सचिन पूरी  निवासी साईं सिटी इंदौर को पकड़कर संबंधित पुलिस जिला आगर मालवा को सुपुर्द किया जिनके द्वारा उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी का नाम :– (1). सचिन पूरी  निवासी साईं सिटी इंदौर

{आरोपी ग्रेच्युट होकर शराब का नशा करने आदि था और पिछले 7 वर्षों से नाम बदलते हुए पहचान छुपाकर काट रहा था प्रकरण में फरारी।}

keyboard_arrow_up
Skip to content