• आरोपी थाना अपराध शाखा के अवैध मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराध में चल रहा था फरार।
  • शातिर आदतन आरोपी करीब 01 माह से लगातार स्थान बदलते हुए छुपकर काट रहा था फरारी।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों एवं उक्त प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को इंदौर नगरीय के थाना अपराध शाखा के अपराध   में एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी लियाकत को गिरफ्तार किया था, आरोपी रियासत अली द्वारा आसिफ उर्फ पप्पू कुरैशी निवासी खजराना से ड्रग्स खरीदना बताया था इस मामले में आसिफ उर्फ पप्पू कुरैशी को गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी रियासत पिता लियाकत अली निवासी जावरा से ड्रग्स खरीदना स्वीकार किया गया था ।आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।  जिस पर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी (1).रियासत अली  निवासी – जावरा जिला रतलाम को घेराबंदी कर पकड़ा ।

 

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत् अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content