• आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD drugs”, 01 एक्टिवा दोपहिया एवं मोबाइल्स आदि (अंतराष्ट्रीय ड्रग्स कीमत सहित कुल मशरूका करीब 38 लाख  रुपए) जप्त ।

 

  • आदतन आरोपियों के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई गंभीर अपराध।

 

  • आरोपीगण ने पूछताछ में सस्ते दामों पर सीमावर्ती जिलों से ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला।

 

  • आदतन आरोपी नशा बेचने एवं करने के है आदि ।

 

  • पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य साथी तस्करों के संबंध में की जा रही है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ।

 

 

पहली कार्यवाही : –

 

 

घटना का विवरण :-   इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते सूर्यदेव नगर रिंग रोड, इंदौर पर एक्टिवा दोपहिया वाहन पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). निम्बू उर्फ निमेश मिश्रा निवासी हुक्मखेड़ी रेती मंडी इंदौर एवं (2). नितिन बामनिया निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी इन्दौर होना बताया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी नशा करने का आदि है  नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर , महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 25 ग्राम “MD Drugs” एवं 01 एक्टिवा दोपहिया वाहन व मोबाइल्स आदि जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम : (1). निम्बू उर्फ निमेश मिश्रा निवासी हुक्मखेड़ी रेती मंडी इंदौर

(आरोपी 4 कक्षा तक पढ़ा लिखा है और पुताई करता था और आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में आबकारी, हत्या का प्रयास, ड्रग्स तस्करी, मारपीट जैसे गंभीर कई अपराध पहले से पंजीबद्ध होना कबूला है।)

(2). नितिन बामनिया निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी इन्दौर

(आरोपी 9 वी तक पढ़ा लिखा है और लॉन्ड्री प्रेस में काम करता था एवं आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के कई अपराध पहले से पंजीबद्ध होना कबूला।)

 

जब्त माल का विवरण : – 25 ग्राम “MD Drugs” एवं 01 एक्टिवा दोपहिया वाहन व मोबाइल्स ।

दुसरी कार्यवाही : –

घटना का विवरण :-   इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते पंचकुइया मुक्तिधाम के पीछे, इन्दौर पर संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). रिंकू उर्फ वैभव धामेलिया निवासी प्रजापत नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी नशा करने का आदि है  नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर , महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है। आरोपी के कब्जे से 13 ग्राम “MD Drugs”  जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध  पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम :

(1).  रिंकू उर्फ वैभव धामेलिया निवासी प्रजापत नगर इंदौर

(आरोपी 8 वी तक पढ़ाई किया हुआ है और सलून कटिंग का काम करता था एवं आरोपी के विरुद्ध मारपीट लड़ाई झगड़े के पूर्व में अपराध पंजीबद्ध होना कबूला)

जब्त माल का विवरण : – 13 ग्राम MD ड्रग्स जप्त ।

keyboard_arrow_up
Skip to content