- पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 36 ग्राम MD ड्रग्स एवं 01 tata अल्ट्रोज कार, मोबाइल्स आदि हुए थे जप्त ।
- नाइजीरियन आरोपी दिल्ली में रहते हुए अपने साथी तस्करों के माध्यम से करता है पूरे देशभर में ड्रग्स तस्करी।
- पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 1 वर्ष से कर था ड्रग्स सप्लाई।
- प्रकरण में अभी तक कुल 03 आरोपी हुए है गिरफ्तार।
- पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य साथी तस्करों के संबंध में की जा रही है गिरफ्तार नाइजीरियन आरोपी से पूछताछ।
पूर्व में क्राईम ब्रांच इंदौर टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा अल्ट्रोज कार में दो व्यक्ति MR10 ब्रिज के नीचे MD ड्रग्स सप्लाई करने वाले है , क्राइम ब्रांच के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान से उक्त कार को घेराबंदी कर आरोपी (1). हरिओम झा निवासी नई दिल्ली, (2).लक्ष्य सिंह राजपूत निवासी दौसा राजस्थान को लगभग 36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” , Tata altroz कार, मोबाइल्स आदि जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी से पुलिस रिमांड में पूछताछ करते MD ड्रग्स दिल्ली के नाइजीरियन सप्लायर जैकब से तस्करी हेतु प्राप्त करना स्वीकार किया था।
जिस पर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा दिल्ली से गैंग के साथी आरोपी (3).जैकब नानबूईके उग्वू निवासी कृष्णा पूरी दिल्ली को पकड़ा। आरोपी जैकब से पूछताछ करते बताया कि वह नाइजीरिया देश का मूल निवासी है और पिछले 2–3 वर्षों से दिल्ली में रहते हुए रिफ्रेशमेंट की दुकान संचालित करते हुए पिछले एक वर्ष से MD ड्रग्स की सप्लाई अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के माध्यम से करना स्वीकारा है। नाइजीरियन आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त करने सहित अग्रिम पूछताछ एवं वैधानिक कार्यवाही विवेचना के आधार पर की जा रही है। संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।