• दोनों आरोपियों को किशनगढ़ जिला अजमेर (राजस्थान) से लिया गिरफ्त में। 
  • नाइजीरियन शातिर आदतन आरोपी के कब्जे 28 ग्राम MD ड्रग्स एवं नाइजीरिया का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त।
  • नाइजीरियन आरोपी एंथोनी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर 02 अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
  • प्रकरण में कुल 116 ग्राम MD ड्रग्स (88 +28 ग्राम) जब्त कर अभी तक कुल 04 आरोपी हुए है गिरफ्तार।
  • क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस नाइजीरिया देश से संपर्क कर आरोपी के सम्बन्ध में और भी जानकारी की जा रही है प्राप्त।
  • आरोपीगण का कई राज्यों में है, अवैध मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क ।

 

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पूर्व में आरोपी (1). आमिर गौरी निवासी  इन्दौर (2). अयान खान निवासी  इन्दौर को 88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के पकड़ा था व थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस रिमांड में आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के संबंध में तथा अन्य आरोपियो के संबंध में पूछताछ करते बताया था कि उक्त अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स वह दिल्ली के नाइजीरियन एंथनी उर्फ मामा एवं जिला अजमेर(राजस्थान) के बाला नाम के व्यक्ति से लेना बताया था ।

 

उक्त प्रकरण की विवेचना में क्राईम ब्रांच के द्वारा तकनीकी एवं अन्य जानकारी के आधार पर किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान स्थित हाईवे से नाइजीरियन आरोपी (3). एंथोनी ओनेएका उर्फ मामा  वर्तमान निवासी चंद्रविहार कॉलोनी दिल्ली, मूल निवासी नाइजीरिया को 28 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया एवं प्रकरण में साथी आरोपी (4). पीरचंद उर्फ बाला  बलोची निवासी जिला अजमेर राजस्थान को भी  गिरफ्तार किया गया।

 

उक्त आरोपी बाला से पूछताछ करते बताया कि इसके द्वारा नाइजीरियन से ड्रग्स खरीदकर ज्यादा दामों में पूर्व में गिरफ्तार इंदौर का आरोपी आयन को बेचता था पर बाद में उसने डायरेक्ट नाइजीरियन से मिलवा दिया था और नाइजीरियन इंदौर के आरोपी अयान को ड्रग्स देने लगा।

 

नाइजीरियन आरोपी एंथोनी से पूछताछ करते उसने बताया कि वह Nigeria देश के Lagos सिटी का मूल निवासी है Lagos से स्कूल शिक्षा प्राप्त की है एवं इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान रखते हुए और अफ्रीकन फूड सप्लाई करने के नाम से बिजनेस वीजा प्राप्त कर वर्ष 2021 में भारत आया था, दिल्ली में निवास कर अफ्रीकन फूड की दुकान संचालित करते हुए लोगों से संपर्क करना बताया तथा हत्या के प्रयास , अपहरण के कुल 02 अपराध दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी का पासपोर्ट न्यायालय में जमा होकर वर्तमान में बेल पर  रहते हुए अपराध करना बताया, आरोपी के द्वारा बताई गई सभी जानकारी की जांच इंदौर पुलिस के द्वारा करते हुए प्रकरण में आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, आरोपी से पूछताछ में कई अन्य खुलासे होने की संभावना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content